23 JUL 2020 AT 23:33

क्या करे...तू बता
​तेरे दिल पर नये पुराने
​जो जख्म लगें हैं
​उन जख्मों को कहीं दूर
​बहाकर लें जायें ताकी
​कोई गम तुम तक ना पहूँच पायें..
​क्या करें...तू बता
​दुनियादारी कीं धूप सें
​बचानें के लिए आँचल की
​छाँव तो कर दे, लेकीन
​आँचल भी सोच में है
​की फटे हूए छोटे दरार में सें
​धूप आकर कहीं तुम्हें छूँ ना लें...

​ शोभा मानवटकर...

- Shobha Bapurao Manwatkar