Shobha Manwatkar   (Shobha Bapurao Manwatkar)
903 Followers · 65 Following

Joined 5 April 2019


Joined 5 April 2019
14 HOURS AGO


अजीब सी साजिशे हो रही है आजकल हमारे साथ
ऐसे लगता है मै मुझमे कही हूँ ही नही तुम ही तुम बसे हो
मालूम नही यह इश्क की इंम्तेहा है या दिवानगी लेकिन सुकून मिलता है

कु. शोभा मानवक हो

-


15 HOURS AGO

कभी खुल के बात करो अपने आप को खुश रखा करो...
दिल मे बात दबाने से दर्द बढकर खुद को और दुसरो कों भी तकलिफ होगी...

कु. शोभा मानवटकर...

-


15 HOURS AGO

इंसान का मिजाज जब बदलता है
तो हर कोई कहता है ये ऐसा ही है...

कोई ये नही समझता की जिंदगी मे
वो कितने हादसो,तकलिफो से गुजरा है...

कु. शोभा मानवटकर...

-


YESTERDAY AT 15:26

खुली आँखो के देखे हूए ख्वाब मे कोई आवाज दे रहा था...
मगर इस दिल को मालूम ही नही चला कि बुलाया कहा था...

कु. शोभा मानवटकर...

-


YESTERDAY AT 0:51

तुम्हारे मुस्कुराते हूए चेहरे को हम कैसे भूल जाये...
जिसके खयालों को सोचकर ये दिल धडकता है...

कु. शोभा मानवटकर...

-


YESTERDAY AT 0:43

सबसे अच्छा जीवन मेहनत और लगन के साथ आगे बढना...
और सादगी, सच्चाई, इमानदारी से देर से सही लेकिन मंजिल तक पहूँचना...

कु. शोभा मानवटकर...

-


YESTERDAY AT 0:35



एक ख्वाब है मेरा कि मिलने की तरह तुम मुझसे मिलो
दूरियां कभी भी पसंद नही मुझे उनसे दूरियां बना लो...
आँखे हो बंद फिर भी बाहो मे महकते गुलाब से खिलो एहसास-ओ-रूह से रिश्ते को इत्र की तरह साँसो मे समां लो..‌.

कु. शोभा मानवटकर..‌

-


7 OCT AT 23:48

तेरी खुशी मे धडकते है दिल से इंतजार के वो पल...
जिनमे सिर्फ खुशियो के सारे मौसम तुम्हारे सपनों के हो कल..‌.

कु. शोभा मानवटकर...

-


7 OCT AT 23:39


पिघलते है ख्वाब सारे...
बीते दिनों की रुलाती यादों मे
तन्हाई के रिश्ते हारे...

कु. शोभा मानवटकर...

-


7 OCT AT 23:23

आजकल जिंदगी कुछ
अजीब दौर से चल रही है...

कोई पूछता नही है खबर
फिर भी दिल को गम नही...

अफसोस कैसा ये जिंदगी है
जनाब,ऐसे ही चलती है सही...

कु. शोभा मानवटकर...

-


Fetching Shobha Manwatkar Quotes