Shoaib   (Shoaib)
73 Followers · 20 Following

read more
Joined 10 October 2019


read more
Joined 10 October 2019
2 DEC 2020 AT 11:58

"बेटियों के लिए भी हाथ उठाओ दोस्त,
सिर्फ भगवान से बेटा नहीं मांगा करते !!"

-


10 NOV 2020 AT 9:04

तिजोरी में पड़ी हुई लक्ष्मी इंसान को बहुत
अच्छी लगती है....!
तो फिर औरत के पेट में पल रही लक्ष्मी से
इतनी नफ़रत क्यों

-


9 NOV 2020 AT 19:23

झख्म इतना गहरा है की इजहार क्या करे,
हम खुद निशान बन गए वार क्या करे,
मर गए हम मगर खुली रही आँखें,
अब इससे ज्यादा उनका इन्तजार क्या करे !!

-


27 OCT 2020 AT 9:38

जब भी मुझे लगता है मेरे पास कुछ नही है..,,

तब गाँव के बाहर झोपड़ी मे रह रहे बच्चों को देख आता हूं..!!

-


1 OCT 2020 AT 20:26

नदी को सागर से मिलने से ना रोको,
बारिस की बूंदों को धरती से मिलने से ना रोको,
जिन्दा रहने के लिए तुमको देखना जरुरी है,
मुझे तुम्हारा दीदार करने से ना रोको।।।।।।।

-


25 SEP 2020 AT 9:18

"किसी का क्या जो क़दमों पर जबीं-ए-बंदगी रख दी;
हमारी चीज़ थी हमने जहां जानी वहां रख दी;
जो दिल माँगा तो वो बोले ठहरो याद करने दो;
ज़रा सी चीज़ थी हमने जाने कहाँ रख दी!

-


2 SEP 2020 AT 8:52

"व्यवसाय पर आधारित दोस्ती , दोस्ती पे आधारित व्यवसाय से बेहतर है."

-


15 AUG 2020 AT 7:43


चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,

शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले,

जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे

देशभक्तो के खून की वो धारा याद कर ले।


🇮🇳स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..🇮🇳

🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳

-


14 AUG 2020 AT 15:18

"चैन मिल जाए.....

कम नहीं मेरी ज़िन्दगी के लिए;
चैन मिल जाए दो घडी के लिए;
दिले-ज़ार कौन है तेरा;
क्यों तड़पता है यूं किसी के लिए;
चैन मिल जाए...

कितने सामान कर लिए पैदा;
इतनी छोटी सी ज़िन्दगी के लिए;
चैन मिल जाए....
ऐसा फ़ैयाज़ ग़म ने घेरा है;
लब तरस ही गए हंसी के लिए;
चैन मिल जाए....

-


14 AUG 2020 AT 14:54

सांस रुक जाए मगर आंखें कभी बंद न हो
मौत आए भी तो तुझे देखने की जिद खत्म न हो
दर्द उठता है तो बस ये ही दुआ करता हूं
तेरे दिल में मेरे खातिर कोई भी जख्म न हो
जिन चिरागों को जलाने के लिए आग नहीं
उनकी लाशों पर कभी जुगनुओं का जश्न न हो
जिंदगी तुमसे मेरा खून का रिश्ता है मगर
फिर से मेरा ऐसे रिश्तों में कभी जन्म न हो

-


Fetching Shoaib Quotes