इंतजार उसका है, जो आसमान में कही सितारों की कैद में होगा
ना जाने क्यूँ ऐसा हुआ,, पर जो हुआ वो ना जाने रोज हजारों के साथ होता होगा-
Shut up__and_listen to me😝
Mera add. Mera naam, Mera kaam puch kr khud ki bejjatii na... read more
नाराजगी ये तेरी मना बेवजह नहीं है
लाचारगी की मेरी भी कुछ वजह तो होंगी
तूने तों कह दिया की नाराज हूँ तुझसे
मेरी भी ख़ामोशी की कुछ वजह तो होंगी
रूठे हुए हो तुम तो मैं भी ख़ुशी कहाँ,
मेरी बेवजह की उदासी की कुछ तों वजह होगी
जिस और देखो सब के सब होशियार है
नादान हूँ मैं, उसकी भी कुछ वजह तों होगी
माना के अपना साथ कुछ ही लम्हों का था
पर वो लम्हे अब भी जहन में है कुछ तो वजह होगी
यूँही तो नहीं होता, कोई जिंदगी में ख़ास
कोई है जो ऐसा माही, कुछ तो वजह होगी
-
💞इक छोटी सी उम्मीद
जो लाखों सपनो को
जन्म देती है,,
फिर उन सपनो के
पूरे होने की चाहत जागती है,,
सब कुछ हकीकत,
करना चाहती है,,
बस इक उम्मीद ही,...
जो बस उम्मीद बनकर ही
रह जाती है,,,💞-
भीड़ में खुद को थोड़ा____अलग करके देखते है
ख़राब हालात में खुद को महफूज करके देखते है
सुना है साथ देता है ____खुदा बड़कीसमतो का!
चल लकीरो को ही हाथ से जुदा करके देखते है!!
इधर उधर देखो सब दुआ ही__ मांग रहे है यहाँ!
चल बद्दुआओ को अपने हिस्से करके देखते है!!
लोग कर रहे है__ इन्तजार पल पल जिंदगी का!
चल मौत से भी इजहार-ऐ-जुर्म करके देखते है!!
तरकीब कर रहे है__ अँधेरे से दूर जाने की सब!
चल घनी रातो में नफ्ज़ खामोश करके देखते है!!
भाग रहे है कम्बख्त सब यहाँ सुकून की चाहिए में!
चल दर्द में ही ___जश्न-ए-मसर्रत करके देखते है!!
आरोप लगा रहे है_ देख गम -ऐ-उल्फत का सब!
चल दर्द में ही__ राज-ऐ-उल्फत करके देखते है!!-
"क्या कहता है तुम्हारा अतीत? जो तुम्हारे कर्मों से जुडा है।"
"तुम्हारा वजूद क्या कहता है? जो तुम्हारी नियत से जुड़ा है।"
"तुम्हारी खुशियाँ क्या दर्शाती है? जो तुम्हारी मेहनत से जुड़ी है।"
"सतरंगी दुनिया, सतरंगी विचार। क्योंकि वो अतरंगी मन से जुड़ा है।"
"डूबती हुयी सोच जो मैंने गुजारी। "
"पास होकर भी खुद से दूर हूँ मैं, कौन हूँ मैं? हल्का सा प्यार हुआ। फिर सवाल उठे! कश्ती डूब गयी।
समंदर के मोती किनारे पहुँच गये।"
"और आखिर में सब कुछ अलविदा कह गए।। "-
ना मैं किसी की जिंदगी हूँ, ना मुझमे किसी की जान बसती है
ना मैं कोई हूर की परी हूँ, ना मेरे लिए किसी की आँखे तरसती है
-
कुछ लोग "सिर्फ मुझे" ही नोटिस करते है
और
कुछ लोग "मुझे भी " नोटिस करते है-