ऐ ज़िन्दगी,
चल ना एक समझौता कर लेते हैं
तू बस आज़माना तो छोड़,
हम तुझसे किनारा ही कर लेते है।-
खुश हो गया था उनकी हाथों की मेहंदी में खुद को देखकर,
क्या पता था निकल जाऊँगा रंग उतरने के साथ।-
सुकून गिरवी है मेरे पास,
मुहब्बत का कर्ज अभी उतारा नहीं है उसने।-
हैरान हूँ मैं खुद भी इस बार अपने सब्र का पैमाना देखकर,
उसने साँसे ही छोड़ दी
और मैं इंतज़ार भी ना छोड़ सका।-
मकसद तो दिल की सुकून का ही था,
उन्हें ठहरना रास न आया तो मैं भी वापस को हो लिया।-
हाथ की लकीरें सिर्फ सजावट बयाँ करती हैं,
इनकी जद में नहीं की मुकक्दर समेट ले।-
they quarreled over something,
stopped talking,
feel regreted,
but this time nothing would be fine.
well played 'EGO' well played!!!!-
she said NO,
and he MOVED ON
these two things
he had learned
from his last relationship.-
if you have learnt to say NO,
then you should probably know how to get through rejections.-