Shiya Chauhan  
301 Followers · 202 Following

Joined 22 March 2021


Joined 22 March 2021
9 AUG 2022 AT 22:03

रास्ता मुश्किल है पर तू याद रख ऐ मुसाफिर ,
ये सफर भी तेरा
और इस सफर में आने वाली मुसिबतें भी तेरी ही है
और इन मुसिबतो को पार कर मिलने वाला फल भी तेरा ही है
तू बस निश्चिंत होकर चलता जा
और आने वाली मुसीबतों का डटकर सामना करता जा
अगर तेरे हौसले बुलंद हैं और इरादे नेक,
तो तुझे तेरी मंजिल जरूर मिलेगी आज नहीं तो कल मिलेगी

याद रख मुसाफिर इस दुनिया में,
याद रख मुसाफिर इस दुनिया में
कोई किसी का नही होता
सब अपने में मगन रहते हैं
बस चार आंसू बहा कर और शोक मना कर चल देते हैं
फिर तू निराश क्यों होता है
अगर तेरा भी कोई नहीं
जब यह सफर ही तेरा है

जीना तुझे है ,जिंदगी तेरी है ,
फिर क्यों तू लोगों की सुनता है
फिर क्यों तो लोगों की बातों को दिल से लगाकर रोता है
वह कर जो तेरा दिल कहता है ,वैसे जी जैसे तू जीना चाहता है
क्योंकि यह सफर भी तेरा है और इस सफ़र से मिलने वाली खुशी और गम भी तेरे ही हैं

चाहे मुश्किल हो सफर तेरा तू टूटना मत और अगर टूट भी गया तो दोबारा उठना और अगर दोबारा उठने की हिम्मत भी ना झूठा पाया
तो कोशिश करते रहना आगे बढ़ते रहना
सफर मुश्किल जरूर है तेरा लेकिन नामुमकिन नहीं तुझे तेरी मंजिल जरूर मिलेगी आज नहीं तो कल मिलेंगी
-shiya chauhan

-


13 JUL 2021 AT 12:16

अनजान रिश्ते

अक्सर!
अनजानी राहों में अनजान रिश्ते बन जाते हैं
ना चाहते हुए भी वो दिल से इस कदर जुड़ जाते हैं
ख्वाब दिखाकर रंगीन
खुद ही उसे बेरंग कर जाते हैं
जलाकर दीपक प्रेम का
खुद ही उसे बुझा जाते हैं
करके वादे हजारों क्यों एक दिन खुद ही भूल जाते हैं
ना चाहते हुए भी
क्यों वो दिल से इस कदर जुड़ जाते हैं??

-shiya chauhan

-


4 JUL 2021 AT 19:29

अपनो से सपनों तक का सफर

यह सफर सुहाना है
किसी को अपने से दूर करना
तो किसी को
अपने करीब बुलाना है
तोड़ कर सारी बंदिशे
अब बस चलते जाना है
छोड़ कर दामन रिस्तो का
अब सपनो का महल सजाना है
यह सफर सुहाना है
अब बस चलते जाना है



-


Seems Shiya Chauhan has not written any more Quotes.

Explore More Writers