मुझे अब कोई ख्वाब भी नही आते
इस कदर में मीठी नींद में सोता हूं
बाकी कुछ और रहा ही नही हैं जिंदगी में पाने को
इस कदर में तुझ से चिपक कर सोता हूं-
We will meet soon💕💕
एक वह प्यारी , एक पीला गुलाब
उसका आना , नैनों का ख्वाब
वह वक्त निकल गया पल भर में
कुछ पल का साथ, हर पल लाजवाब-
सफर....….
ना कर तलास सफर में हमसफ़र की
सफ़र खत्म होते ही हमसफ़र भी छूट जायेगा
साथ रह जाएगी तो फ़िर से तेरी तु और तेरी तन्हाई-
Block
कितना आसान है ना किसी से पीछा छुड़ाने का यह तरीका
हमें पता भी नही होता सामने वाले के दिल में क्या था
हम उसके लिए कोई मौका ही नही देते अपनी बात कहने का-
एक शाम ऐसी भी ला दे खुदा
मेरे संग उसका भी नाम हो ।
या कर देना रहम बस इतना सा
वह शाम आखरी शाम हो ।।-
दोस्ती.......
कितना प्यारा है ना इस रिश्ते का एहसास।
ना कोई मतलब ना कोई स्वार्थ।
एक दूजे की खुशी के लिए होता एक दूजे का साथ।
दुनिया की मोह माया से हटके होती दिन रात बात।
हर बात है बतानी फिर चाहे कुछ भी हो हालात।
सच्चाई की नींव से ही होती है इस रिश्ते की शुरुआत।
रंग रूप ना पैसा कोड़ी कर पाता ऐसे बर्बाद।
फिर भी क्यों अचानक तुम्हें छुपानी पढ़ गई कोई बात।
बता देते अगर तो क्या नहीं समझ पाता में जज्बात।
छोड़ो अब उम्मीद टूटी जब पता चली वह बात।
आंखें मेरी रो रही है तब से सोचकर यह बात,
इतने पवित्र रिश्ते में बात छुपा कर क्यों डाली उन्होंने गांठ।-
हम जो चाहे सब कुछ मिल जाए,
हम कोई भगवान तो नहीं।
और हम कुछ चाहे ही नहीं,
तो हमे भगवान पर विश्वास ही नहीं।-
ग़ालिब कहते है वो हमसे,
की घमंड हो गया है तुमको,
अपनी सरकारी नोकरी का।
अब तू ही समझा उन्हें यह,
की नरक में होने पर भी ,
कभी घमंड किया जाता है ?
बरबाद होती ज़िन्दगी की देख
क्या कभी गुरूर किया जाता है ?-
दर्द का तो एहसास ही नहीं था
उनके प्यार में हमें
वह सितम करते रहे
और हम सहते गए प्यार में
मालूम ही नहीं हुआ कि
प्यार तो बस बहाना था
उनका मकसद तो बर्बाद करने का था
पहाड़ जैसे मजबूत थे कभी
लेकिन रेत की तरह चुर चूर कर दिया हमें ।-