शिवम वैश्य   (शिवम वैश्य)
365 Followers · 375 Following

Sayri lovers
Joined 2 December 2019


Sayri lovers
Joined 2 December 2019
16 MAY 2023 AT 19:21

मुझे शतरंज बहुत पसंद है
क्योंकि इसका एक नियम बहुत अच्छा है

की चाल कोई भी चले ,
पर अपने अपनों को कभी नहीं मारते है

-


16 MAY 2023 AT 19:15

ऐसा असर डाला है
मतलबी लोगों ने ,इस दुनिया पर
अब किसी का हाल-चाल भी पूछ लो,
तो लोग समझते जरूर कोई काम होगा।

-


16 MAY 2023 AT 19:10

सबके साथ बैठना अच्छा लगता था
जिंदगी में अकेला रहना सिखा दिया

बातें करने का बड़ा शौक था हमें
जिंदगी ने चुप रहना सिखा दिया

-


7 NOV 2021 AT 20:00

मैं चाहता हूँ, कि
कोई चाहे मुझे मेरी तरह. !

पर यह कभी नहीं चाहता
कि कोई भुला दे मुझे तेरी तरह. !!

-


30 SEP 2021 AT 0:56

तुम तब तक मेरे साथ हो
जब तक तुम चाहो

जिस दिन तुम्हे, मुझे
छोड़ने का दिल करेगा न
तो बेशक चली जाना
तुम्हे रोकने‌ की कोशिश हम भी नहीं करेंगे

बस खामोश हो जायेंगे
*हमेशा केे लिए*

-


30 SEP 2021 AT 0:47

बिखरा जरूर हूँ
मगर टूटा नहीं हूँ

बोलने में कड़वा जरूर हूँ
मगर धोखेबाज नहीं हूँ

-


21 AUG 2021 AT 23:15

जिस चीज़ की चाहत थी वो ही न मिला
न किसी से शिकायत न किसी से गिला

-


5 AUG 2021 AT 0:20

चाहत का वो दौर कुछ और था
जहाँ लोग जीने और मरने की,
क़समे खाया करते थे
अब तो लोग रात गुजर जाने पर
भूल जाया करते हैं

-


29 JUN 2021 AT 23:08

जो एक बार दिल 💕 से निकल गया
फिर 🔔फर्क नहीं पड़ता वह किधर गया

-


29 JUN 2021 AT 23:07

जिंदगी में जिसे
सच्चा प्यार करने वाला आसानी से मिल जाता है ना उसे,उसकी कदर ही नहीं होती

-


Fetching शिवम वैश्य Quotes