The best lessons come from the worst moments.
-
👉🏻I'm Owner of my Thoughts📚!!
Love, Life Aur People
Success, Motivation Aur ... read more
मेरी राय से या उनकी राय से या किसी और की राय से कभी कुछ नहीं बदलता है, अगर कुछ बदलता है तो एक उदाहरण से, इसलिए अपने आप को एक अच्छा उदाहरण स्थापित करें,
जिसके बारे में लोग वास्तव में बात करें।-
मौका मिले तो किसी का सारथी बन जाना,
स्वार्थी तो सारी दुनिया है।— % &-
तुम्हारी कल्पना क्या है? तुम क्या सपने देखते हो? आखिर क्या चाहते हो तुम खुद से.. अपने जीवन से, कभी सोचा है... अगर सोचा नहीं है.... तो मिलेगा कैसे वो सब, जो तुम चाहते हो।— % &
-
अंत दोनों का है...
बुराई का भी और अच्छाई का भी,
अंतर केवल इतना है कि बुराई का अंत बुरा पश्चाताप से भरा होता है, और अच्छाई का अंत अच्छा, संतोषजनक शांतिपूरक होता है।— % &-
सोचा कि कुछ गुफ्तगू कर ले उनसे,
मगर उन्हें गुटरगूं करने से फुर्सत कहां!— % &-
दूसरे का किरदार तो कोई भी निभा लेता है,
तकलीफें तो अपना किरदार निभाने में होती हैं।— % &-
जो आप सुन नहीं सकते, वह आपको बोलना भी नहीं चाहिए।
धैर्य रखिए, क्योंकि जीवन का सबसे बड़ा ठहराव धैर्य है।
तौल के ना सही मगर सोच समझकर जरूर बोलिए।
क्रोध और आग दोनो एक समान ही है क्योंकि
जहां क्रोध होता है वहां आग लग जाती है,
और जहां आग लग जाये वहां सिर्फ राख ही बचती है।
कोई भी इंसान ज्यादा समय तक अपना असली चरित्र नहीं छुपा सकता,
चाहे वो कितना भी अच्छा कलाकार , नायक क्यों ना हो।
वक्त के साथ साथ उसकी असलियत सामने आ ही जाती है।— % &-
पता नहीं,
लोगों को अचानक से नींद कैसे आ जाती है,
हमें तो सोने के लिए भी तो सोना पड़ता है।— % &-