Shivi Tiwari   (ÆæïæSS)
77 Followers · 25 Following

क्या कहोगे मुझे तुम, मैं तो तुम जैसी ही हूँ।।
Joined 2 March 2018


क्या कहोगे मुझे तुम, मैं तो तुम जैसी ही हूँ।।
Joined 2 March 2018
6 NOV 2020 AT 19:54

ये तो तय है, तेरा साथ नहीं होगा..
पर कोई और भी मेरे पास नहीं होगा।

-


6 NOV 2020 AT 19:47

इक परियों की अधूरी कहानी को,
पूरा करने चली थी मै।।
कलम ने हँस के याद दिलाया,
इंसानो की दुनियाँ मे रहती हूँ मै ।।

-


25 SEP 2020 AT 23:22

कोह के परिंदे को क़फ़स में रखना चाहती हूँ,

कितनी नादान हूँ मैं...
बेखौफ समंदर को सुराही में भरना चाहती हूँ!!

-


25 SEP 2020 AT 18:39

Why do I love plants🌱


Everyday growth in the parts of a plant teaches me to be patience in every aspect of life.

-


24 APR 2020 AT 19:16

You need to read,
While you're demotivated.
While you're stressful.
When you need to sleep quitly.

-


22 APR 2020 AT 20:17

मैं उस पार्च का हिस्सा हूँ,
जिसका पश्मीना धागा वो है।।

❤️

-


21 APR 2020 AT 23:48

तसंव्वुर में जीने लगी हूँ, और
ये मुझे जीने नहीं देता!!

-


21 APR 2020 AT 23:36

लोग मुझे समझते नहीं या
मैं किसी को समझना नही चाहती!!

-


21 APR 2020 AT 23:29

वो कहते है ना, जितनी चादर.....

ख़ुद को पंछी समझने की भूल कर बैठी हूँ,
जो चादर नही ओढ़ते!!

-


21 APR 2020 AT 16:59

एक इंसान को प्यार से ज्यादा पढ़ाई की जरूरत होती है ¿!

26 दिनों में मैंने ये सीखा।।
🤓

-


Fetching Shivi Tiwari Quotes