Shivi   (Life is shiv)
744 Followers · 486 Following

read more
Joined 11 February 2025


read more
Joined 11 February 2025
9 HOURS AGO

कितना भी फाड़ दो ख़त फिर भी कुछ बचता है
दिल पर लिखा इश्क़ ए अल्फाज़ कहाँ मिटता है

-


YESTERDAY AT 10:50

उसे याद करके रोना तड़पना एक तरफ़
दूर हो कर भी उसी का रहना एक तरफ
❤️

-


4 JUL AT 17:00

जिम्मेदारी की दीवार पर कई बार हसरतों को टाँक दिया जाता है
कोई अगर खुश रहे तो उसे अक्सर बदचलन आंक दिया जाता है

-


3 JUL AT 10:24

जिस्म जान रूह सब हाज़िर है मेहरबाँ
मुझे बस तेरा सिर्फ़ तेरा आदी होना है

-


30 JUN AT 16:56

मेरे करीब आना और फिर दूर हो जाना
कितना मुश्किल है यारा इस तरह जी पाना

-


19 JUN AT 19:30

मुझ में शामिल हुए बग़ैर वो मुझ में रहता है
मेरे नादान से ख़्वाबों को अपना कहता है

-


17 JUN AT 10:47

सबसे निर्दयी होती हैं,,उम्मीदें
जो रोज रूह का दम घोटती है

-


15 JUN AT 21:41

मुझे जला कर पूछते है वो जलन कैसी
सुलगती रहती हे बेबस वो अगन कैसी

सर्द हो गए जिस्मों से पूछते छुअन कैसी
बुझी हुई राख मे बाक़ी वो तपन कैसी

-


15 JUN AT 10:46

चाहे जितने कठोर हो आप
चाहे जितने गुस्सैल हो आप
जान तो आप में ही बसेगी मेरी
❤️❤️Lov u papa

-


14 JUN AT 11:40

उसे पाने के लिए ख़ुद को खोना होगा
पर उससे पहले मैं खुद को तो ढूंढ लूँ

-


Fetching Shivi Quotes