जिंदगी दो पत्नीओ वाले पति की तरह हो गयी,
घर रहो तो परदेश की चिंता, परदेश रहो तो घर की चिंता। ।-
Honest and secret
Home town DEORIA District(UTTAR Prade... read more
अब न जाने कितने ही सावन यूहीं गुजरा करेंगे,
न तुम हमसे न हम तुमसे मीला करेंगे ।।
कोई भींगता हुआ मस्ती मे दिखे तो याद मत करना कुछ,
जो गुजर गया वो कल, झकझोर दिया करेंगे।।
अब बरसात होने का इंतजार तुम्हे भी नही होगा सायद,
ये जिम्मेवारीया उस बस स्टार पर कहा रूकने दिया करेंगे।।
इस शहर का माहौल अब वैसा बिल्कुल नही लगता,
कभी इत्तफाक से मिले,तो कुछ याद ताजा कर लिया करेंगे।।
-
मोहब्बत के मजहब मे मुझे काफिर ठहराया गया,
हमे इस्तेमाल कर किसी और को अपनाया गया।।
अफसोस है हमे,अपने भरोसे के कत्ल का,
एक अफसोस और कि चाकू भी,मेरे ही हाथो मे पाया गया।।
अपनी खुद्दारी कहू या समय का तकादा,
मेरे ही कातिल को बचाने के वास्ते, मुझे ही वकील बनाया गया।।
खुद को पाकीज़ा बता महफिल मे खुद को रौशन किया जिसने,
उसी के नीचे गन्दगी का अंधेरा पाया गया।।
-
वो काला टी शर्ट अब नही पहनता मै,
जिसे देख वो आखो मे काजल लगाया करती थी।।-
अब केवल दो ही दिन का इंतजार रहता है,
एक इतवार दूसरा महीने की आखिरी दिन। ।-
तुम ने होठो से जो लगाया थे वो जाम अभी अधूरा है,
आओगे मिलने तुम ये यकीन भी पूरा है,
जरा सोचिएगा उस गुजरी हुई जिन्दगी के बारे मे,
यकीनन तुम्हे लगेगा जिन्दगी मे अभी भी कुछ अधूरा है।।
-
जिनसे कभी लोग हाल पूछा करते थे मेरा,
वो अब लोगो से मेरा हाल पूछ लिया करते है।।-
इन नीगाहो को भी नकाब से क्यू नही ढक लेती तुम,
दीवाना बनाने को बस पलके झुकाकर उठाना ही काफी है।।
-
किसी को तुम मिल गये बस यू ही,
और कोई दुवाओ मे मांगता रह गया यू ही ।।
-