वो क्या जिंदगी भर किसी का साथ देगा,
दिल भर जाएगा और दिल से उतार देगा,
कोई लटक जाएगा उसकी खातिर पंखे पर ,
और
वो किसी और को अपनी जिंदगी में नया किरदार देगा।-
लखनऊवासी
हमारे अदब और तहजीब के लिए... read more
ये जो तेरे चेहरे की लाली है,
इसी ने मेरी जान आफत में डाली हैं |-
लिखते हैं ,मिटाते हैं ,
पर बनती नहीं है,
दास्ता मेरे इश्क की,
किसी को जंचती नहीं है,
बेशुमार मोहब्बत करता हूं उससे,
दुनिया गवाह है इस बात की,
लेकिन वो नासमझ मेरे जज्बातों को समझती नहीं है।-
तेरी तलाश में भटकता रहा दर-बदर मैं,
तेरे जाने के बाद सुकू मिला ही नहीं,
तेरे चाहने वाले मुझे बुरा भला कहते रहे,
लेकिन मुझे उनसे कोई गिला ही नहीं,
ता उम्र उसी का बनकर रहना कुबूल किया है मैंने,
ऐ दोस्त,
और
वो समझते हैं हमें कोई मिला ही नहीं।-
कृष्ण है मेरी आत्मा,
कृष्ण ही मेरा संसार है ।
जिनमें है यह जग समाया,
वो जग के पालनहार है ।
हे मुरली मनोहर,हे दामोदर,
आप अमिट,अपार है,
जिनकी लीलाओं के चर्चे आज भी है घर-घर में,
वो मेरे नंदलाल है।
-
क़ैद-ए- इश्क से आजाद हो गया हूं मैं,
ये बात ज़माने को बता दो,
और
अभी ना जाने कितने फंसे हैं इस मर्ज में,
कोई दवा हो इसकी तो बता दो।-
उनसे पूछे अगर इलाजे गम,
कुछ बताते नहीं है।
नजरें उठाकर देखते तो हैं,
मगर मुस्कुराते नहीं हैं।-
नफरतों से लड़ कर, मैं उससे प्यार करता रहा,
हर वक्त अपने इश्क का इजहार करता रहा,
मैंने उनसे मोहब्बत की टूटकर,
नफरत फैलाने वालों का काम दुश्वार करता रहा।-
लिखने का शौक नहीं है मुझे,
मैं तो बस जज्बात लिखता हूं,
जो पूरे ना कर सका वो ख्वाब लिखता हूं,
हुनर तो पढ़ने वाले की आंखों में होता है जनाब,
जो समझ गए उनके लिए इजहार,
जो ना समझे,
उनके लिए बेकार लिखता हूं।-
एक पल में दुनिया बदली,
पल भर में बदला संसार,
जो ना बदल सके खुद को,
उनका लुट गया घर बार,
किसी ने अपना नाम बदला,
किसी ने बदला कारोबार,
हमने तो बस शहर बदला,
तुमने तो बदल दिया अपना प्यार ।-