SHIVANSH SHAYARIWALA   (शिवांश✒)
210 Followers · 245 Following

read more
Joined 13 January 2021


read more
Joined 13 January 2021
31 AUG 2024 AT 11:45

प्यार का पहला खत लिख दिया
हाय हमने क्या कर दिया

कैसे नजरे मिलाये उनसे
उन्होंने मेरी ओर नज़र कर दिया

-


31 AUG 2024 AT 11:42

ख्याल-ए-यार ने बेचैन रात भर किया
करवट बदल बदल के शब को सहर किया

संभाल के रखा हमने खुद को बज़्म में
तन्हाई में माना हमने आँखों को तर किया

कहने को हज़ार बातें लाये थे मिलने
मगर केवल हाथ थामा शाने पे सर किया

चद्दर की सिलवटे झूठी है सारी
हमने केवल तकिया इधर से उधर किया

-


10 MAY 2024 AT 22:27

जाते जाते उसने हमसे अपनी सारी यादें मांग ली
मन्नत मांगी हो मानो उसने किसी टूटते तारे से

-


9 MAY 2024 AT 9:43

सर्वेक्षण मेरे हक में थे नतीजे रक़ीब के
इश्क़ के चुनाव में बैठे हम हार कर
दिखाती है तस्वीरें मेरी टॉक्सिक था कह के
ब्लॉक सेक्शन में रखा है हमको संभाल कर

-


8 MAY 2024 AT 21:37

ये शफ़क़ जो मुझे हसीं लग रही है
जैसे की तु खुद रू ब रू आई है

चाँद भी पूछता है खुदा से
कैसे तु उसके हु ब हु आई है

सजदे में तेरे हर बार झुके हैं
नज़र में जब जब तु आई है

छुआ ऐसे है उसने मुझे अंश
मेरे गज़लों से भी उसकी खुशबू आई है

-


8 AUG 2023 AT 21:00

सर्द इस रात में सुलगती होगी एक याद रूहानी
हकीकत बन के फिर उठी होगी वही झूठी कहानी
तुरपन हर किस्सो के फिर खुल रहे होंगे
बारहा करवटें बदल याद करती होगी वही बात पुरानी

-


8 AUG 2023 AT 19:19

Follow my insta....
For more
@the_shayariwala

-


28 JUL 2023 AT 20:00

ये सूरत ये चेहरा या कोई हीरा तराशा
ये झुमका ये बिंदी ये काजल ज़रा सा
अधर को अधर पर रख क्यों नहीं देते
चंद लम्हों के लिए जाना होने दो तमाशा

-


30 JUN 2023 AT 21:18

कुछ लिखा है तुम्हारे लिए
बस एक दफ़ा सुनाना चाहता हू तुम्हे
हाँ आज अभी इसी बारिश में
एक किस्सा है जो बताना चाहता हूँ तुम्हे
लिखा है तुम्हे रिझाने के लिए
जो कुछ है दिल में बताने के लिए

तालियां नही चाहिए मुझे
हाँ तारीफ कर देना
चाहिए तो बस तुम
साथ बैठे रहना
बस ताकते रहना मुझे
मुस्कुराते रहना
सुनते रहना ....
कुछ लिखा है तुम्हारे लिए... हमारे लिए

-


28 JUN 2023 AT 22:33


एक NUMBER की चोर हो तुम
मेरी नींद चैन सब चुरा लिया
मैंने कहा था सामने आने पर संभलना खुद को
और तुमने फिर से मुस्कुरा दिया

मैंने कहा था बदलना मत मुझे
और तुम हो की नई नई चीजें सिखा रही
मेरे हर चीज की खबर है तुम्हे
तुम हर रोज जलवे दिखा रही

कभी QUIZ कभी DEBATE जीत जाती हो
और हाँ हर बार मेरा दिल चुरा ले जाती हो

खुद उलझ रहता था अब तेरे खातिर सबसे बातें करता हूँ
यार मुझे भोजपुरी पसन्द था अब देखो रोज LOFI सुनता हूँ

-


Fetching SHIVANSH SHAYARIWALA Quotes