प्यार का पहला खत लिख दिया
हाय हमने क्या कर दिया
कैसे नजरे मिलाये उनसे
उन्होंने मेरी ओर नज़र कर दिया
-
ख्याल-ए-यार ने बेचैन रात भर किया
करवट बदल बदल के शब को सहर किया
संभाल के रखा हमने खुद को बज़्म में
तन्हाई में माना हमने आँखों को तर किया
कहने को हज़ार बातें लाये थे मिलने
मगर केवल हाथ थामा शाने पे सर किया
चद्दर की सिलवटे झूठी है सारी
हमने केवल तकिया इधर से उधर किया-
जाते जाते उसने हमसे अपनी सारी यादें मांग ली
मन्नत मांगी हो मानो उसने किसी टूटते तारे से
-
सर्वेक्षण मेरे हक में थे नतीजे रक़ीब के
इश्क़ के चुनाव में बैठे हम हार कर
दिखाती है तस्वीरें मेरी टॉक्सिक था कह के
ब्लॉक सेक्शन में रखा है हमको संभाल कर-
ये शफ़क़ जो मुझे हसीं लग रही है
जैसे की तु खुद रू ब रू आई है
चाँद भी पूछता है खुदा से
कैसे तु उसके हु ब हु आई है
सजदे में तेरे हर बार झुके हैं
नज़र में जब जब तु आई है
छुआ ऐसे है उसने मुझे अंश
मेरे गज़लों से भी उसकी खुशबू आई है
-
सर्द इस रात में सुलगती होगी एक याद रूहानी
हकीकत बन के फिर उठी होगी वही झूठी कहानी
तुरपन हर किस्सो के फिर खुल रहे होंगे
बारहा करवटें बदल याद करती होगी वही बात पुरानी-
ये सूरत ये चेहरा या कोई हीरा तराशा
ये झुमका ये बिंदी ये काजल ज़रा सा
अधर को अधर पर रख क्यों नहीं देते
चंद लम्हों के लिए जाना होने दो तमाशा-
कुछ लिखा है तुम्हारे लिए
बस एक दफ़ा सुनाना चाहता हू तुम्हे
हाँ आज अभी इसी बारिश में
एक किस्सा है जो बताना चाहता हूँ तुम्हे
लिखा है तुम्हे रिझाने के लिए
जो कुछ है दिल में बताने के लिए
तालियां नही चाहिए मुझे
हाँ तारीफ कर देना
चाहिए तो बस तुम
साथ बैठे रहना
बस ताकते रहना मुझे
मुस्कुराते रहना
सुनते रहना ....
कुछ लिखा है तुम्हारे लिए... हमारे लिए-
एक NUMBER की चोर हो तुम
मेरी नींद चैन सब चुरा लिया
मैंने कहा था सामने आने पर संभलना खुद को
और तुमने फिर से मुस्कुरा दिया
मैंने कहा था बदलना मत मुझे
और तुम हो की नई नई चीजें सिखा रही
मेरे हर चीज की खबर है तुम्हे
तुम हर रोज जलवे दिखा रही
कभी QUIZ कभी DEBATE जीत जाती हो
और हाँ हर बार मेरा दिल चुरा ले जाती हो
खुद उलझ रहता था अब तेरे खातिर सबसे बातें करता हूँ
यार मुझे भोजपुरी पसन्द था अब देखो रोज LOFI सुनता हूँ-