जो आपसे बहुत प्यार करता है वह
आपके 💔Hurt करने पर आपसे ही नहीं बल्कि खुद से भी नफरत करने लगता है-
3 टाइप के माँ👩 बाप होते हैं
1 : जो बच्चे से कहते हैं 🤨जितना बोला है उतना करो
2 : अपने बच्चों के साथ फ्रैण्डली बात करते हैं
3 : अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जियो😊
-
🌾 🏞 Khet road🛣 pe ho 👉 uski bhi kimat hai
🏬🏠Mkan road🛣 pe ho 👉uski bhi kimat hai
🏦🏥Dukan road🛣 pe ho 👉uski bhi kimat hai
Per
🚵Insaan road 🛣pe ho toh 🤷♀️ uski koi kimat nhi-
सहने वाला ही जानता है कि
कितना दर्द😢 है😞
दुनिया को तो बस उसकी
हंसी दिखाई देती है 😟-
कहते हैं कि छोटी- छोटी बातों
से प्यार बढ़ता हैं जनाब
उन्ही छोटी- छोटी बातों से
नफरत भी पैदा होती है 😞-
The fact Is
जब भी हम किसी को भुलाना चाहते हैं तो
दुनिया की हर चीज उसकी याद दिलाने लग जाती है😞
Shivani verma💔-
जब इन्सान अंदर से टूट जाता है
तो बाहर से मिलने वाली हर खुशी उसे
सिर्फ बाहर से हंसा सकती है
अंदर से खुश नहीं कर सकती..... ✍-
ना मौत मिलती है ना जिंदगी मिलती है
जिंदगी की राहों पर बस
बेबसी मिलती है
रूला देते हैं मेरे अपने ना जाने क्यूं
जब भी मुझे कोई खुशी मिलती है-
मेरे मरने के बाद उफ़
क्या नजारे हो रहे होंगे
कुछ 😥ज़बरदस्त तो कुछ
ज़बरदस्ती 😭रो रहे होंगे-