ये पीठ पीछे वार
तेरा होगा नाकामयाब "पाकिस्तान"
जब जाएगी सैनिक सरहद पार
हिम्मत है तो आगे से लड़
बु़ज़दिल है , अपने घर में रह सिमट
ये आग ना होगी कम
जब तक काट ना दे तुझे हम
तेरे दोगुने है हम "पाकिस्तान"
चीर कर रख देगें तुझे
खड़े रह जाएंगे सीना तान।।
[Later on we will say "RIP PAKISTAN "]-
शायद थोड़ी मोहब्बत थी उसे हमसे
काम के बीच वक्त निकाल
बातें होती थी जिससे
शायद थोडी़ मोहब्बत थी उसे हमसे
आवाज़ बदल बातें होती थी जिससे
नखरे उठाते थे हम जिनके
शायद थोडी़ मोहब्बत थी उसे हमसे
मेरी दिक्कतों को खुद की दिक्कत समझते
मेरी नादानियों से प्यार भरी बातें करते
" हाँ " शायद थी उसे
थोड़ी मुहब्बत थी उसे हमसे।।-
Just ask , once how it feels
The pain to which it leads...
Hard to start the normal life again
And I know I can't be the same..
Passing time will heal the pain
Never want that time again..-
Be with you
But
The Echo revives
" There is nothing so
Just be quite
And don't hope so "
-
I stand
Will you be there
If only
I praise
Will you be there
If only
I scream
Will you be there
If only
I love
Will you be there
If only..-
You were mine
My sunshine
My nights
My package of all the time
My person behind
My love at first sight
My support of the time
My reason for loving my life
I remember when you use to be mine
Mine just mine-
इश्क के किताब के ये वसूल है
पन्ने पन्ने पर तेरे इश्क का फितूर है
अब ऐसा इश्क चढ़ा है तेरा
कि हर समय नशा है तेरा
इन पन्नो पर गढ़ दू तेरा नाम
अब तू ही सुबह शाम
-
Confectioneries of my life
Fudge with chocolate delight
Makes me feel complete after such a long time
Small moderate, chocolates in all size
Packed so tight
That's what my home taste like
Fudge with chocolate delight..-
जब जब याद तुम्हारी आती हैं
स्याही पन्नों पर दौड़ जाती हैं
पुरानी बाते दोहराती है
ज़हन में आग लगाती है।।-