अनजान हो तुम खुद से तुम्हे खुद को जानना होगा ,
अपनी अलग पहचान बनाने के लिए तुम्हे आज से लड़ना होगा......!
✍️ Princess-
♥️Dad is my blood ♥️
😎 Papa's princess 😎
You are confident only ... read more
बार बार रुठना ...
बार बार मनाना ...
बस ख़त्म हुआ इस ...
दौर का जमाना....!!!
✍️ Princess-
माना मंजिल भी आज हमे आजमा रही है!
पर कैसे भूल जाय
यही तो लोगो की सही पहचान बता रही है...!
✍️ Papa's princess-
मुश्किलों का आना तो लाजमी था ...
आखिर रास्ता ही हमारा काँटों से भरा था ....!
✍️ Princess-
खुदा ने बड़ी फुर्सत से तेरी तकदीर बनाई है
जो नहीं था किस्मत में वो लकीरें आज तेरे हाथों में सजाई है....!
-
Happy Diwali to all 😍
घर घर में हो उजाला...
चाँद भी छुपा ले अपना नजारा ....
हर घर में हो दीवाली पर नया सवेरा ..
खुशियों के साथ रौशनी से जगमगाऐ...
आपका जीवन सारा ...!
✍️ Princess-
लोगो की बातों से फूलों की महक का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता....
मंजिल तो मिल जाती है बस आत्मविश्वास के बल पर खुद को सफल बनाना पड़ता है....
✍️ Princess-
हम दूर जाकर भी पास आ जाते है क्यूंकि हम गलतफेमी को नजर अंदाज कर अच्छाई को पास बुलाते है...
✍️ Princess-
"ऐसे ही नहीं मिलती कामयाबी कुछ करके दिखाना पड़ता है....!
इस एक ख्वाब के लिए खुद को रातो में भी जगाना पड़ता है.....!"
✍️ Princess-
"बहुत सी ठोकरो की गुनगुनाहट सुनाई दे रही है"
"लगता है कामयाबी भी अब हमे पहचान गई है..!"
✍️ Princess-