Shivani Rauthan   (Shivi)
120 Followers · 59 Following

Joined 1 October 2023


Joined 1 October 2023
5 HOURS AGO

कि अब वो बात नहीं जो
हर चेहरे पर हँसी ला दूँ
अब तो वो बात है कि
कुछ चेहरों के रंग ही उड़ा दूँ
हँसी भी झूठी रंग भी झूठे
हँसी ख़ुशी के पल भी झूठे
कि अब वो बात नहीं जो
तलाश करूँ खुशियों की
अब तो वो बात है कि
ख़ुद को अपनी ख़ुशी बना लूँ…..

-


11 JUL AT 19:11

तुम्हारा मुझे यूं बेवजह गले लगाना

-


11 JUL AT 19:09

मंजिल को बेसब्र न हो जाना
सफर में हो जब तक
मिलने को आतुर न हो जाना
इंतज़ार में हो जब…,सुना है
कई मर्तबा लोगों को ये मंजिले
ये मिलन रास नहीं आते ।

-


4 JUL AT 17:35

तेरी नाराजगी भी अब वैसी नहीं लगती
कि वजह पूछी जाए बस अब हमें तुझे
बेवजह मनाना पसंद आता है..

-


30 JUN AT 19:01

इतना आसान तो नहीं बारिश में भीगा हो चेहरा
और कोई पूछ ले आकर why are you crying…?

-


28 JUN AT 17:22

हर सवाल का जवाब यहाँ मिलता कहाँ है
हर जवाब के पीछे फिर एक सवाल खड़ा है
अब इश्क है तो है,हर तरह से क़ुबूल कीजिए
इसी कश्मकश को तो लोग इश्क़ कहते है…

-


26 JUN AT 17:35

मोह के बंधनों से या
कुछ थोपे गए बंधनों से
क्या फर्क पड़ता है ….??
बँधना तो दोनों में ही पड़ेगा
हाँ हो कोई बंधन मुक्त आसमाँ
तो बताना उस दिन मैं भी
आजाद करूँ खुद को ..

-


26 JUN AT 17:26

छूट गए वो लोग
जिनसे यारी दोस्ती बड़ी खास थी
थे तो कमउम्र बस बातें उम्र से ज्यादा थी
अनजान थे जीवन के हर कड़वे सच से
शायद इसीलिए वो यारी बड़ी खास थी..

-


24 JUN AT 17:22

बंद दरवाजों की खिड़कियों से
बंद खिड़कियों के सूराखों से
झाँका करो इनके पार क्योंकि
तुम्हें इनके भीतर नहीं है बँधना
इनके पार जाकर आसमाँ को है छूना

-


21 JUN AT 19:08

तुमसे हर बात कह जाना गर इश्क है मेरा
तो कुछ तकलीफें छुपाना भी इश्क है मेरा

-


Fetching Shivani Rauthan Quotes