shivani narvariya  
34 Followers · 7 Following

read more
Joined 21 September 2018


read more
Joined 21 September 2018
13 MAR 2022 AT 1:15

मैं मुस्कुराऊँ या रोऊँ,
उसे फ़रक भी नहीं पड़ेगा !
अगर वो गुस्सा है तो,
चाहे मैं उसके सामने मर भी जाऊँ !

-


5 MAR 2022 AT 23:12

लोग खोजते आसमान में चाँद को अकसर,
कोई पूछे मुझसे तिरी तस्वीर दिखा देता हूँ!

-


20 JUL 2021 AT 0:29



उम्मीदें तुमने छोडी हैं ,
हौसला मेरा अभी टूटा नहीं !
साथ मेरा तुमने छोड़ा है ,
पर में अभी छूटा नहीं !

अब बातें नहीं करते तुम मुझसे ,
पर ये मत समझना...
में बात सुनता नहीं !
कोशिशें छोड़ दी तुमने मगर ,
कोशिशें मेरी अभी छूटी नहीं !
इतनी जल्दी हार मान जाऊं में तुमपर ,
में तो वो शिवानी हूं ही नहीं !




-


2 APR 2021 AT 1:17

दुनिया की हर मुश्किल से अब में लड़ सकती हूं,
हाथ मेरा अब तुमने जो थाम लिया है..!

-


4 NOV 2020 AT 12:53

मेरे चांद को छत पर देखकर ,
इतराएगा आज वो चांद भी खुदपर !

-


24 JUL 2020 AT 0:48

जिंदगी से अपनी सिर्फ
इतना सा सबक लो ,

कोई पूछे बजह जो दर्द
की...तो बस मुस्कुरा दो !

-


24 JUL 2020 AT 0:29

जिंदगी से अपनी सिर्फ इतना सा सबक लो ,
कोई पूछे बजह जो गम की...तो बस मुस्कुरा दो !

-


12 JUL 2020 AT 18:49

कभी-कभी मेरा दिल खुद मुझसे यह सबाल करता है ,
शिवानी मुझे अभी ओर कितना सताना बाकी है..?

-


7 JUL 2020 AT 14:04

हंसी आती है मुझे यह देखकर !

कि...आजकल वो लोग भी कर्मा की बात करते हैं ,
जो खुद दूसरों के घरों में आग लगा कर ...
उस पर अपने हाथ सेकते हैं !

-


1 JUL 2020 AT 23:18

दिखावे कि दुनिया ,
दिखावे के लोग !
लो अब हमने भी शुरू कर दिया ,
दिखावा करना ..!

-


Fetching shivani narvariya Quotes