मैं मुस्कुराऊँ या रोऊँ,
उसे फ़रक भी नहीं पड़ेगा !
अगर वो गुस्सा है तो,
चाहे मैं उसके सामने मर भी जाऊँ !-
तो लिख देती हूँ मैं। 🖤🖤
OरBaसSukooनMilताH🥀
❤Only my thoughts🍃
❤S... read more
लोग खोजते आसमान में चाँद को अकसर,
कोई पूछे मुझसे तिरी तस्वीर दिखा देता हूँ!-
उम्मीदें तुमने छोडी हैं ,
हौसला मेरा अभी टूटा नहीं !
साथ मेरा तुमने छोड़ा है ,
पर में अभी छूटा नहीं !
अब बातें नहीं करते तुम मुझसे ,
पर ये मत समझना...
में बात सुनता नहीं !
कोशिशें छोड़ दी तुमने मगर ,
कोशिशें मेरी अभी छूटी नहीं !
इतनी जल्दी हार मान जाऊं में तुमपर ,
में तो वो शिवानी हूं ही नहीं !
-
दुनिया की हर मुश्किल से अब में लड़ सकती हूं,
हाथ मेरा अब तुमने जो थाम लिया है..!-
जिंदगी से अपनी सिर्फ
इतना सा सबक लो ,
कोई पूछे बजह जो दर्द
की...तो बस मुस्कुरा दो !-
जिंदगी से अपनी सिर्फ इतना सा सबक लो ,
कोई पूछे बजह जो गम की...तो बस मुस्कुरा दो !-
कभी-कभी मेरा दिल खुद मुझसे यह सबाल करता है ,
शिवानी मुझे अभी ओर कितना सताना बाकी है..?-
हंसी आती है मुझे यह देखकर !
कि...आजकल वो लोग भी कर्मा की बात करते हैं ,
जो खुद दूसरों के घरों में आग लगा कर ...
उस पर अपने हाथ सेकते हैं !-
दिखावे कि दुनिया ,
दिखावे के लोग !
लो अब हमने भी शुरू कर दिया ,
दिखावा करना ..!-