Shivani Makde  
2 Followers · 6 Following

Joined 21 February 2019


Joined 21 February 2019
23 NOV 2022 AT 0:07

कभी तुम हमारी बाहो मैं चले आओ
कभी हम तुम्हारी बाहो मैं चले आता हैं !

यू तो सुकून आता हैं हमे तुम्हारी बाहो में आना से
क्या तुम्हे ऐतराज हैं हमारे एक हो जाने से ?

-


27 OCT 2022 AT 16:16

सोती तो पहले भी थी मैं !
पर अब तुमसे मिलने के बाद
नींदे आना शुरू हुई है !

सपने तो पहले भी आते थे बहुत !
पर अब तुमसे मिलने के बाद उन सपनों में खूबसूरती आना शुरू हुई है !

-


31 AUG 2022 AT 1:00

मेरे  सर दर्द की दवा है तू
मेरे बुखार का ईलाज है तू
मेरी हर खुशी की वजह है तू
मेरी जिंदगी जीने की वजह है तू

-


27 JUL 2021 AT 0:45

यू तो थी अकेली मै
मगर तेरे आना से लगा
होगी पूरी मै

यू तो थी जिंदगी गुजारनी मुझे
मगर तेरा आना से लगा
ये जिंदगी जीनी है मुझे

-


23 APR 2021 AT 2:31

डर लगता है....

यूं तो डरती नहीं थी मैं किसी से
पर तेरे दूर होने से डर लगता है !
यूं तो ख्याल आते हैं बहुत
पर तेरे दूर जाने के खयाल से भी डर लगता है !
यूं तो बहुत खोया है जिंदगी में मगर
पर तुझे खो जाने से डर लगता है !
यूं तो रोती थी मैं छोटी-छोटी बातों पर
तेरे अलावा जिंदगी जीने से डर लगता है !

-


18 SEP 2020 AT 19:00

इस नफरत के दौर में हमें प्यार हुआ
इस नफरत के दौर में हमें प्यार हुआ !

यूं तो था यह दिल आवारा

मगर आज ये प्यार में गिरफ्तार हुआ
आज ये प्यार में गिरफ्तार हुआ !

-


29 JUL 2020 AT 21:57

यह प्यार नहीं तो और क्या है !
यह प्यार ही तो है जो हमें पास ले आया है !
यह प्यार ही तो है जो दूर जाने के बाद भी हमें किस्मत में फिर से मिला दिया!
यह प्यार नहीं तो क्या है!
कि जब भी मैं दुखी होती हूं
तकलीफ तुम्हें होती है
आंसू मेरे बहते हैं
पर दर्द तुम्हें होता है
चोट मुझे लगती है
पर आंसू तुम्हारे निकलते हैं
कहते हो कि तुम्हें हमारी परवाह नहीं पर जाने अनजाने
में ही सही परवाह तो तुम भी हमारी करते हो!
यह प्यार नहीं है तो और क्या है
कभी गले लग कर मुझ में बिखर जाते हो तो कभी मुझे
अपनी बाहों में समा लेते हो !
यह प्यार नहीं तो और क्या है!
यह प्यार नहीं तो और क्या है!

-


16 JUN 2020 AT 19:46

Yeu toh in aakho se aasu aata tha
Lekin aaj kal khushi ke
wajha se aasu aata hai !

Yeu toh ye dil kai baar tuta tha
Lekin aaj tera aana ki
wajha se ye dil firse juda hai !

-


31 MAY 2020 AT 4:17

Kyu har baar kissi aur ki galtio ki saja
ek ladki ko bhugatni padti hai !

Pyaar toh dono karta hai par kyu uss
pyaar ki saja haar bar ek ladki ko
bhugatni padti hai !

-


6 MAY 2020 AT 19:13

मिले तो थे अंजान बन के
अब ना जाने क्यों जीने की वजह बन गए हो!

पहले तो सिर्फ दोस्त थे
अब तो हमसफर बनने की वजह बन गए हो!

-


Fetching Shivani Makde Quotes