काश मेरे लिए भी कोई हसने वाला होता,
सबके लिए हँसते हँसते अब थक चुकी हूँ।
काश मुझे भी कोई समझने वाला होता,
सबको समझते समझते अब थक चुकी हूँ।।-
सबका ध्यान रखती है सिवाए अपने,
सबकी पसंद जानती है सिवाए अपने।
जो औरों की ख़ुशी में खुश होती है,
वही तो माँ होती है।।-
हर सपना अब पूरा करना है,
चाहे खुद से ही क्यूँ ना लड़ना पड़े।
हर ऊँचाइयों को अब छूना है,
चाहे खुद के हौसलों से ही क्यों ना लड़ना पड़े।।-
ये ज़िन्दगी ही है,
यहाँ कभी आप जीतोगे,
तो कभी हारकर बहुत कुछ सीखोगे।।-
ऐसी कोई वज़ह ना मिल पाई,
जिससे मैं तुम्हें रोक सकूँ।
ऐसी कोई जगह ना मिल पाई,
जहाँ मैं तुम्हें ढूँढ सकूँ।।-
हर गम में तुम हँसना सीख लो,
हर बार गिरकर तुम उठना सीख लो।
चाहे जो भी हो परिस्थितियाँ,
हर परिस्थितियों में तुम जीना सीख लो।।-
कुछ बातों को दिल में दबाए बैठे हैं,
तुम्हारी तस्वीर को आंखों में छुपाए बैठे हैं।
कहने को तो बहुत कुछ कहना है,
पर सही वक़्त के इंतज़ार में बैठे हुए हैं।-
आसमान में रहने का शौक नहीं है हमें,
सुना है आसमान में रहने वाले लोग ज़मीन पर जरूर गिरते है।-
हर रास्ता मुश्किल नहीं होता,
आसान बनाती है उसे हमारी सोच,
हर ख्वाइश मंज़िल नहीं होती,
मंज़िल बनाती है उस हमारी सोच।
-