Shivani Jha   (शिवानी)
5 Followers · 4 Following

"poetry is the sentiments of heart"❤️
Joined 6 July 2020


"poetry is the sentiments of heart"❤️
Joined 6 July 2020
11 JAN 2021 AT 12:11

काश मेरे लिए भी कोई हसने वाला होता,
सबके लिए हँसते हँसते अब थक चुकी हूँ।
काश मुझे भी कोई समझने वाला होता,
सबको समझते समझते अब थक चुकी हूँ।।

-


10 JAN 2021 AT 12:25

सबका ध्यान रखती है सिवाए अपने,
सबकी पसंद जानती है सिवाए अपने।
जो औरों की ख़ुशी में खुश होती है,
वही तो माँ होती है।।

-


9 JAN 2021 AT 14:19

हर सपना अब पूरा करना है,
चाहे खुद से ही क्यूँ ना लड़ना पड़े।
हर ऊँचाइयों को अब छूना है,
चाहे खुद के हौसलों से ही क्यों ना लड़ना पड़े।।

-


8 JAN 2021 AT 10:02

ये ज़िन्दगी ही है,
यहाँ कभी आप जीतोगे,
तो कभी हारकर बहुत कुछ सीखोगे।।

-


6 JAN 2021 AT 10:19

ऐसी कोई वज़ह ना मिल पाई,
जिससे मैं तुम्हें रोक सकूँ।
ऐसी कोई जगह ना मिल पाई,
जहाँ मैं तुम्हें ढूँढ सकूँ।।

-


5 JAN 2021 AT 10:11

हर गम में तुम हँसना सीख लो,
हर बार गिरकर तुम उठना सीख लो।
चाहे जो भी हो परिस्थितियाँ,
हर परिस्थितियों में तुम जीना सीख लो।।

-


2 JAN 2021 AT 9:07

कुछ बातों को दिल में दबाए बैठे हैं,
तुम्हारी तस्वीर को आंखों में छुपाए बैठे हैं।
कहने को तो बहुत कुछ कहना है,
पर सही वक़्त के इंतज़ार में बैठे हुए हैं।

-


22 OCT 2020 AT 10:31

ये ज़िन्दगी है साहब।
यहाँ लोग जीते भी है तो मरने के लिए।।

-


8 OCT 2020 AT 9:33

आसमान में रहने का शौक नहीं है हमें,
सुना है आसमान में रहने वाले लोग ज़मीन पर जरूर गिरते है।

-


7 OCT 2020 AT 9:09

हर रास्ता मुश्किल नहीं होता,
आसान बनाती है उसे हमारी सोच,
हर ख्वाइश मंज़िल नहीं होती,
मंज़िल बनाती है उस हमारी सोच।

-


Fetching Shivani Jha Quotes