कोई एक सक्श यूं मिला है मुझे ,
कोई एक सक्श यूं मिला है मुझे ,
जबसे वो मिला है ,
मानो सुकून मिला है मुझे।।-
Giving wings to my words..
Not a writer..📄 but luvs 2 write something♥️
।। बदलाव ।।
हम बचपन में जवानी चाहते है
और जवानी में बचपन ।
जो है उसकी कदर नही ,
जो नहीं है उसी के पीछे सारी दौड़ है ।
कोई चीज हमारी नही होती ,
उम्र भी ढल ही जाती हैं एक अरसे बाद ।
खुश रहना है अगर तो जो जैसा है उसको अपनाना सीखो ,
जो नहीं उसको भूलना ।
हम खुदगर्ज हुए बैठे है ,
अपनी खुशियों को खुद ही खोए बैठे है ।
क्यों जीना है उनके लिए जो किसी और के हुए बैठे है।
ये बदलाव भी जरूरी था ,
मुझे मुझसे मिलना भी जरूरी था ।-
Life always
Makes it
Complicated
As you want to
Keep it simple..-
A Heartfelt wishes
To my papa
On this special day .
Who always make our
Heart full by his
Unconditional Love. ♥️-
Superb blessing in your life .
We can tease each other ,
Beat each other ,
Cheat each other
But Never leave each other.-
तन मन धन सब ही नश्वर है ,
जिसका कोई नाश नहीं
वो मेरे महाकालेश्वर हैं ।-