कुछ भी नहीं है ऐसा, जिसे भुलाया जा सकता है
दबाया जा सकता है, छुपाया जा सकता है
सब कुछ है ऐसा, जिसे याद दिलाया जा सकता है
बताया जा सकता है, सुनाया जा सकता है-
Shivani Gola
(Shivani gola)
314 Followers · 101 Following
On yourquote:-8-4-2018
Wish me on 16th feb
Pen Names
सृजन
मेरे शब्द - (Shivani)
👣सफरनामा - Shi... read more
Wish me on 16th feb
Pen Names
सृजन
मेरे शब्द - (Shivani)
👣सफरनामा - Shi... read more
Joined 6 April 2018
14 SEP AT 23:59
7 SEP AT 22:57
दुनिया में कोई किसी का नहीं होता
इसीलिये दूर खड़े होकर नजारे देखिये
ख़ुश भी रहेंगे, और मज़ा भी आयेगा-
14 JUN AT 2:57
कोई खेल खेलना जरूर आना चाहिए
अगर ऐसा नहीं है तो
खेल देखने का मज़ा भी नहीं ले सकते-
27 MAR AT 13:58
जहाँ जरा भी डबका हो, तकिया ना लगाइये
टपकती छत के चक्कर में, रात ना गवाइये-
18 MAR AT 11:44
लाज़मी है कि,
किताबें बात करती हैं
ध्यान से पढी हों,
तो बातों में मिलती हैं
शब्द बदलते हैं,
जब झलकती हैं
तुम कहते हो,
उस किताब में,
मैंने पढा़ हैं,
उस कवि ने,
ऐसे लिखा है
ये होता तभी है
जब तुमने उन्हें
ध्यान से पढ़ा है-
18 MAY 2024 AT 21:21
अधूरी चीजों से सीखकर
बहुत दूर तलक जाओगे
जब चलना ही आदत है
तो कहीं कैसे ठहर जाओगे
इसीलिए गिरकर उठते रहो
संभलते रहो, चलते रहो
नदी ने भी ढूंढा है समंदर
तुम भी किनारा ढूंढ पाओगे
-
31 OCT 2023 AT 14:53
वक्त ठहरता है
कभी कभी ऐसे
बचत वाली खेरीज, अम्मा ने बाँधी है
पल्लू के कोने में, जैसे-