Shivani Dubey   (#Shîds)
26 Followers · 8 Following

Joined 13 October 2019


Joined 13 October 2019
19 JAN 2022 AT 19:47

रखा था जिन्हें हमेशा खुदा से आगे,
आज वही हम पर कुछ यूं इल्जाम लगा बैठे।
किया था जिसपर यकीन खुद से ज्यादा कभी,
आज मेरी ही गलियों में मुझे ही बदनाम कर बैठे।।

हैं गलत अगर तुम्हारी नज़र में हम, तो तुम अपनी नजर में सही कैसे हो?
किया खुद को न्योछावर मैंने,और तुम शक भरी निगाहें मुझपर रखते हो?
क्या गलती थी मेरी जो छीन लिए तुमने मुस्कान हमारी,
ये गलत-सही के खेल में, रोती रहती हैं रात भर आंखें हमारी।।

टूट टूट कर बिखर कर भी हम निभाते रहे रिश्ते
तेरी बेरूखियों और ज्यातियों की मुझसे पूरी किताब ले जाना,
बहे है जो अस्क मेरे उसका सैलाब दे जाना,
बीते लम्हों का हिसाब दे जाना,
हो सके तो सुकून के पल उधार देते जाना,
क्या गलती थी मेरी जाते जाते जरा ये भी बता जाना।।

-


7 JAN 2022 AT 20:36

खोने का डर उसका रहता जो अपना ना हो,
जो अपना है उसे खोने का कैसा डर?

-


7 JAN 2022 AT 20:33

Even the worst days have ending, & the best days have a beginning.

-


31 DEC 2021 AT 18:28

God creates everything best
but man makes it worst
by handling them badly.

-


5 DEC 2021 AT 23:19

कैसा चढ़ा था रंग एक गहरा, जब दिल, जुबां, दिमाग ने साथ छोड़ दिया था आंखों में चमक, होठों पर मुस्कान,एक अलग सा रौनक चेहरे पर खिला था
तकदीर का लिखा कहूं या यह भी कोई शरारत तुम्हारी है,
यूं छोड़ दिया था तुमने मेरा साथ,यह जिंदगी लगती जैसे किसी की उधारी है
मेरी चाहत में क्या कमी थी, जो तुमने मुझे यह दर्द दिए?
समझ नहीं आता कि, खता मुझसे ऐसी कौन से थे हुए?

मैंने तुम्हारे लिए खुद को भी भूल गई, ना सह पा रही हूं, ना रह पा रही हूं,
यूं तो खाली पड़ी है मेरी जिंदगी, बस दर्द लिए एक-एक पल काट रही हूं,
कुछ वर्षों बाद लौटकर जब तुम आए, मानो रोम-रोम खुशी से झूम उठा था, पर यह कैसा वक्त साथ लाए, मुझे हर कदम पर सही होने का सबूत देना पड़ा था,
लगता है यूं ही खाक हो जाऊंगी एक दिन, खुद को साबित करते,
एक वक्त आएगा नजर,ये रिश्ता कुछ यूं बिखरते,
मेरी चाहत में क्या कमी थी, जो तुमने मुझे यह दर्द दिए?
समझ नहीं आता कि, खता मुझसे ऐसे कौन से थे हुए?

-


8 NOV 2021 AT 19:52

उस मुस्कुराहट को,
जो कभी दिल से निकल कर
चेहरे की चमक बन निखरती थी।।

-


11 OCT 2021 AT 22:20

Life doesn't always happen to be what it looks like on the other side.
Even the string of kite is not visible in the sky.

-


24 SEP 2021 AT 8:01

The only way to get better is to surround yourself with people who believe in you.

-


8 SEP 2021 AT 7:26

Reliving your childhood is a dream,
never miss a chance to
cherish the moments
that reminds you
of those memories.

-


15 AUG 2021 AT 8:35

In the WORLD
there are PEOPLE,
Double of our EYES,
Quadruple of TONGUES &
INNOMOROUS JUDGEMENT.

WHO IS EASY TO PLEASE, EVERYBODY ELSE OR JUST YOURSELF?

Ofcourse just yourself🤩
So, don't try to please everyone😊.
Always try to keep urself happy💖..

-


Fetching Shivani Dubey Quotes