Mother Mother Mother
If you are my near
I don't feel fear.
Mother Mother Mother
If I feel any pain
you cannot see my tears.
Mother Mother Mother
You are the solution to all my problems
I love you so much dear .
✍️Shivani Chauhan
-
फुर्सत मिले तो हमें जरूर... read more
हर बार मैं उससे कुछ इस तरह के सवाल पूछ जाती हूं
जिसका जवाब देने में वो हर बार निःशब्द सा हो जाता है-
मैं, तुम और तुम्हारी चाय☕
एक सुहानी शाम हो
मैं ,तुम और तुम्हारी चाय
हम तीनों साथ हो ।
मेरे हाथों में तुम्हारा हाथों हो
गरमा - गरम चाय की चुस्की
और इन आंखों से तुम्हारा दीदार हो ।
चाय पीने के बहाने से मैं तुमसे मिलने आउंगी
तुम चुपके से अपने चाय के किस्से सुनाना
और मैं खामोशी से तुम्हें सुनुंगी l
दिन-ब-दिन चाय की लत लगने लगी है
तुम्हारे साथ-साथ तुम्हारी चाय से भी
मोहब्बत होने लगी है ।-
मैं, तुम और तुम्हारी चाय☕
एक सुहानी शाम हो
मैं ,तुम और तुम्हारी चाय
हम तीनों साथ हो ।
मेरे हाथों में तुम्हारा हाथों हो
गरमा - गरम चाय की चुस्की
और इन आंखों से तुम्हारा दीदार हो ।
चाय पीने के बहाने से मैं तुमसे मिलने आउंगी
तुम चुपके से अपने चाय के किस्से सुनाना
और मैं खामोशी से तुम्हें सुनुंगी l
दिन-ब-दिन चाय की लत लगने लगी है
तुम्हारे साथ-साथ तुम्हारी चाय से भी
मोहब्बत होने लगी है ।-
सुनो......
अगर मोहब्बत हैं तो जाताया करो
ताजमहल दुनिया ने देखा है मुमताज ने नहीं-
चेहरे तो तुम्हें मुझसे खूबसूरत लाखों मिल जाएंगे, मगर जहाँ दिल की बात आएगी वहाँ हार जाओगे।
-
मेरी सहेलियाँ पूछती हैं
बडा निखार हैं चेहरे पर कौन सी क्रीम लगाती हो ?
अब उन्हें कौन बताए यह क्रीम का असर नहीं
उनकी मोहब्बत का निखार 🤭🙈-
उसने कहा चले जाओ यहां से
तुम जैसे तो लाखों मिल जाएंगे
मैंने भी मुस्कुराकर पूछा
तुम्हें मुझ जैसी कि ही मुझ जैसे की ही तलाश
क्यों है ?-
ना चाहत की कमी थी
ना चाहने वालों की
मुझे सिर्फ तुम अच्छे लगे।
मगर तुम भी बेवफा निकले-