Shivani Chauhan   (Shivani Chauhan)
112 Followers · 165 Following

read more
Joined 11 June 2021


read more
Joined 11 June 2021
11 MAY AT 22:17

Mother Mother Mother
If you are my near
I don't feel fear.

Mother Mother Mother
If I feel any pain
you cannot see my tears.

Mother Mother Mother
You are the solution to all my problems
I love you so much dear .

✍️Shivani Chauhan

-


11 MAR 2024 AT 23:31

हर बार मैं उससे कुछ इस तरह के सवाल पूछ जाती हूं
जिसका जवाब देने में वो हर बार निःशब्द सा हो जाता है

-


28 NOV 2023 AT 22:48

मैं, तुम और तुम्हारी चाय☕

एक सुहानी शाम हो
मैं ,तुम और तुम्हारी चाय
हम तीनों साथ हो ।

मेरे हाथों में तुम्हारा हाथों हो
गरमा - गरम चाय की चुस्की
और इन आंखों से तुम्हारा दीदार हो ।

चाय पीने के बहाने से मैं तुमसे मिलने आउंगी
तुम चुपके से अपने चाय के किस्से सुनाना
और मैं खामोशी से तुम्हें सुनुंगी l

दिन-ब-दिन चाय की लत लगने लगी है
तुम्हारे साथ-साथ तुम्हारी चाय से भी
मोहब्बत होने लगी है ।

-


27 NOV 2023 AT 20:41

मैं, तुम और तुम्हारी चाय☕

एक सुहानी शाम हो
मैं ,तुम और तुम्हारी चाय
हम तीनों साथ हो ।

मेरे हाथों में तुम्हारा हाथों हो
गरमा - गरम चाय की चुस्की
और इन आंखों से तुम्हारा दीदार हो ।

चाय पीने के बहाने से मैं तुमसे मिलने आउंगी
तुम चुपके से अपने चाय के किस्से सुनाना
और मैं खामोशी से तुम्हें सुनुंगी l

दिन-ब-दिन चाय की लत लगने लगी है
तुम्हारे साथ-साथ तुम्हारी चाय से भी
मोहब्बत होने लगी है ।

-


24 NOV 2023 AT 22:40

सुनो......
अगर मोहब्बत हैं तो जाताया करो
ताजमहल दुनिया ने देखा है मुमताज ने नहीं

-


25 DEC 2022 AT 12:45

चेहरे तो तुम्हें मुझसे खूबसूरत लाखों मिल जाएंगे, मगर जहाँ दिल की बात आएगी वहाँ हार जाओगे।

-


23 DEC 2022 AT 22:55

मेरी सहेलियाँ पूछती हैं
बडा निखार हैं चेहरे पर कौन सी क्रीम लगाती हो ?
अब उन्हें कौन बताए यह क्रीम का असर नहीं
उनकी मोहब्बत का निखार 🤭🙈

-


20 DEC 2022 AT 19:59

उसने कहा चले जाओ यहां से
तुम जैसे तो लाखों मिल जाएंगे
मैंने भी मुस्कुराकर पूछा
तुम्हें मुझ जैसी कि ही मुझ जैसे की ही तलाश
क्यों है ?

-


20 DEC 2022 AT 19:45

ना चाहत की कमी थी
ना चाहने वालों की
मुझे सिर्फ तुम अच्छे लगे।

मगर तुम भी बेवफा निकले

-


29 OCT 2022 AT 13:30

नखरे उठाने वाला चाहिए 🙈😍
खर्चे तो मैं खुद भी उठा लूंगी🤭🤪

-


Fetching Shivani Chauhan Quotes