Shivani Bhatia   (Shivani Bhatia❣❣❣❣)
639 Followers · 1.1k Following

read more
Joined 5 July 2019


read more
Joined 5 July 2019
11 JAN 2020 AT 13:08

फिर भी ना जाने क्यूँ इजहार करने से डरते हैं!

-


9 JUN 2020 AT 21:53

तुम हवा बन जाना,
साथ मिलकर तय करेंगे सफर,
हर तूफान, बरसात का

-


2 JUN 2020 AT 21:27

एक ख्वाब,
जिसमे हम होते थे और हमारे जनाब ☺

-


2 JUN 2020 AT 21:25

टीचर : बेटा कल vedio call पर तुम्हारा ऑनलाइन टेस्ट होगा

-


2 JUN 2020 AT 21:10

घरवाले : अब तो बेटा एग्जाम भी सर पर आ गए अब तो कुछ पढ़ लो 😊

Me:

-


2 JUN 2020 AT 21:03

ख्वाबों की कलम से,
उस पर फिर पानी बहता गया,
लिखा मिटता गया!

-


2 JUN 2020 AT 21:00

अब और कितना जिंदा,
उड़ने के साहस की हम रखते तो हैं उससे आशा,
पर उसके पँखो में अब आसमान को छूने की कितनी अभिलाषा ?
हमने जकड़ के रखा वर्षो तक उसे अपनी बन्दिशों से,
फिर आज क्यू रखते हैं उसके फिर चहचाहने की अभिलाषा,
हम मौन हैं खुद ही के प्रश्नों में!

-


2 JUN 2020 AT 20:19

बस शर्त यह हैं कि आप हिर्दय से अंधे , बहरे ना हो!

-


22 MAY 2020 AT 13:48

Be independent .
And Be dependent.

-


22 MAY 2020 AT 8:44

समंदर कभी कभी बारिश के साथ लेकर आता है तूफ़ान,
और साथ मे ले जाता हैं किसी की छत और किसी का मकान !!

-


Fetching Shivani Bhatia Quotes