एक बार अपने बन कर
भी देखो🙃-
😌Yha tk aaye hai thoda hume bhi pdh lijiye😌
😉Accha lage toh Follow... read more
आते हो जाते हो,
लेकिन तस्वीर नहीं दिखाते हो!☹️
सुनते हो सुनाते हो,
और अचानक चलें जाते हो!😩
हम शिकायत नहीं करते,
लेकिन सच में बहुत याद आते हो!😘
चलो करलो अभी पढ़ाई,
वो बहुत जरूरी है।😌
आपके और आपके सपनों के बीच ज्यादा अब नहीं दूरी है।😍
लेकिन दिखा दिया करो,
कभी कभी तस्वीर भी तुम्हारी,🥺
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट हमारे लिए भी जरूरी है।।🥰-
इसको जी लो जी भर के!
बटेर लो इसकी खुशियां,
और गम को पी लो दवा समझ के!
क्योंकि दवा भी है जरूरी,
हो चाहे मजबूरी,
असर जरूर दिखाएगी,
आगे काम आएगी।।-
सुबह की पहली किरण,
सूकून का अहसास कराती है,
मन को हमारे शान्ति पहुंचाती है,
इसकी रोशनी हमारे अंदर समा जाती है,
ये पहली किरण ही तो हमें प्रेम समझाती है।।-
इसमें भी सात रंग होते हैं
गुस्सा, खुशी
दुख, प्यार
सुकून, नफ़रत,
ईर्ष्या-
तब मेरी रात नहीं होती
नींद ही है भाग जाती
लगता है अधुरा सा,
सपनों की बरसात नहीं होती
जब तुमसे बात नहीं होती
तब मेरी रात नहीं होती।।-
ज़िन्दगी बहुत छोटी होती है,
कभी भी अपने मन की बात कहने का कोई भी मौका नहीं गवाना चाहिए।।-
एक कीमती तोहफा है।
ये जब भी आती है,
मेरे दिल को घायल कर जाती है।
हाय😍.. जैसे मानो तुम्हारी मुस्कुराहट नहीं
कोई तीर हो जो सीधा मेरे दिल
को आकर लग जाते हैं।
ऐसी मुस्कुराहट जो
दिखती कभी-कभी है,
लेकिन जब भी दिखती है,
मुझे आपका दीवाना बना देती है।।😌-
कुछ की नींदें उड़ा कर,
कुछ को चैन से सुलाती है।
कुछ को सपने दिखा कर,
कुछ से मेहनत करवाती है।
कुछ की रो कर,
तो कुछ की सो कर बीत जाती है।
ऐ रात तू कहां से आती है।।-