कुछ पल खुबसूरत पलों की यादों
को भी बरबाद कर देते है-
Yq lover's....
#Believeinourself #loveyourself
आज उसका दिन है
जिससे अब मेरा हर दिन है
मेरी खुशी मे खुश
मेरे दुःख मे दुःखी
मेरी हँसी मे मुस्कराए
मेरे गम मे आँसू बहाये
मुसीबत मे हो साथ मेरे
खुशी का पल लाये
तु है मेरे लिए बहुत खास
ये हम तुझे कैसे बतलाए
तु रहना बस साथ मेरे
चाहे कोई भी मुसीबत क्यों न आये
रहता है तु दिल मे मेरे
तेरी याद हमेशा आये
-
आखिर क्या ही जवाब दू उन सवालों का
जो सवाल मुझे तेरा नाम लेकर पूछे जाते हैं-