उन खामोश निगाहों में
जाने क्या लिखा था|
हम निगाहों की भाषा ही न समझ पाए,
इश्क किस बला का नाम है
हम तो इश्क की परिभाषा ही न समझ पाए|-
Dictionary says that OPEN and CLOSE are opposites...
But....
Life teaches that we are OPEN only with those with whom we are CLOSE....-
रुकावटें आती रहेंगी,
हम भी मुस्कुराते रहेंगे...
हर अंधेरी रात में,
ख्वाब के दीप जलाते रहेंगे...
मुश्किलों में हम न टूटें,
खुद में वो जज्बा जगाते रहेंगे...
रुकावटें आती रहेंगी,
हम भी मुस्कुराते रहेंगे...
-
चेहरे अजनबी होजाये तोह कोई बात नहीं मगर रवैये अलग होजाये तोह तकलीफ देते है|
-
जिंदगी हमेशा हमें एक नया मौका देती है
जिसे हम आसान भाषा में 'कल' कहते हैं।-
दुनिया के साथ चलना सीख लिया है,
मेंने जीना सीख लिया है।
अब न डगमगायेगे ये कदम,
क्योंकि मेंने हार कर भी लड़ना सीख लिया है।-
बहुत जल्दी में थे,
मै और तुम।
हमारी दोस्ती तो हो गई,
इस सफर में ही कहीं गुम।
-
जिंदगी क्या,
ये तो अँधेरे उजाले का खेल है।
बुरा वक़्त हमेशा
अच्छा वक़्त साथ ले कर ही चलता है।-