जिन्दगी आसान है
..❤❤..-
रब करे जो इस नये साल पर 😍
मेरे लवों पे मुस्कुराहट आई है❤
वो हर नये साल के लिए ठहर जाये..🥰-
बेवजह ही डरती थी तुझे खोने से मैं
हाँ शायद मैं ही भूल गई थी
तुझे पाने की तलब में
मेरी ख़्वाहिशों से ज्यादा मेरी दुआएं शामिल हैं ..❤-
तो वो होता है कि जब हम
मुस्कुराना भी न चाहें और वो हमे हँसा दे
हम लाख छुपाये अपने चेहरे की उदासी
और वो बिन पूछे ही सब बता दे
एक दोस्त वो है जो दूर होकर भी
हर पल साथ होने का एहसास दिला दे
😍 Happy friendship day 😍-
खुदा तेरी जिन्दगी में यूँ खुशियाँ भर दे
जैसे आसमां में तारे 😍😍
मुस्कुराहटें इस कदर टिकी हों
तेरे लवों पर जैसे ओश की बूँदें
बिखरी हों ज़मीं पर ..😘😘🥰-
मुझे खोने से डरते
तो आज बात कुछ और ही होती
तुम मेरे होते और मैं सिर्फ तुम्हारी होती
काश कि तुम भी मेरी तरह ही होते..।-
Tu lakh bhulaa kar dekh mujhe .."
❤ Mai fir bhi yaad aaungi ❤
Tu paani pi pi ke thak jayega..,"
Main fir bhi hichkiyaan ban kar
Sataungi tujhe..:"-
हम भले ही आपकी नजरों में
उन सारी बातों को भूल चुके हैं..,
पर आपकी कही हुई हर एक बात आज भी हमे
उतना ही तकलीफ देती हैं ...!!-
इतना भी आसान नहीं होता है जनाब..
किसी की तो पूरी मंजिल ही
झूठ के बुनियाद पर बनी होती है..।-