Shivangi Tripathi  
1.1k Followers · 18 Following

Joined 21 April 2020


Joined 21 April 2020
17 JAN 2022 AT 22:06




जिन्दगी आसान है
..❤❤..

-


4 JAN 2022 AT 22:17


रब करे जो इस नये साल पर 😍
मेरे लवों पे मुस्कुराहट आई है❤
वो हर नये साल के लिए ठहर जाये..🥰

-


21 DEC 2021 AT 0:35

बेवजह ही डरती थी तुझे खोने से मैं
हाँ शायद मैं ही भूल गई थी
तुझे पाने की तलब में
मेरी ख़्वाहिशों से ज्यादा मेरी दुआएं शामिल हैं ..❤

-


1 AUG 2021 AT 21:43


तो वो होता है कि जब हम
मुस्कुराना भी न चाहें और वो हमे हँसा दे
हम लाख छुपाये अपने चेहरे की उदासी
और वो बिन पूछे ही सब बता दे
एक दोस्त वो है जो दूर होकर भी
हर पल साथ होने का एहसास दिला दे
😍 Happy friendship day 😍

-


28 JUL 2021 AT 21:24

खुदा तेरी जिन्दगी में यूँ खुशियाँ भर दे
जैसे आसमां में तारे 😍😍
मुस्कुराहटें इस कदर टिकी हों
तेरे लवों पर जैसे ओश की बूँदें
बिखरी हों ज़मीं पर ..😘😘🥰

-


15 JUL 2021 AT 23:12


मुझे खोने से डरते
तो आज बात कुछ और ही होती
तुम मेरे होते और मैं सिर्फ तुम्हारी होती
काश कि तुम भी मेरी तरह ही होते..।

-


23 APR 2020 AT 14:50

Tu lakh bhulaa kar dekh mujhe .."

❤ Mai fir bhi yaad aaungi ❤
Tu paani pi pi ke thak jayega..,"

Main fir bhi hichkiyaan ban kar
Sataungi tujhe..:"

-


23 JUN 2021 AT 14:20


हम भले ही आपकी नजरों में
उन सारी बातों को भूल चुके हैं..,
पर आपकी कही हुई हर एक बात आज भी हमे
उतना ही तकलीफ देती हैं ...!!

-


19 JUN 2021 AT 21:41


इनसान की असलियत पहचानना

-


9 JUN 2021 AT 16:01


इतना भी आसान नहीं होता है जनाब..
किसी की तो पूरी मंजिल ही
झूठ के बुनियाद पर बनी होती है..।

-


Fetching Shivangi Tripathi Quotes