Shivangi Tiwari   (शिवांगी तिवारी)
531 Followers · 34 Following

Joined 11 January 2018


Joined 11 January 2018
16 MAR AT 22:18

किसी दिन होना है मुझे "मैं",
बस खुद के लिए।
ज़रा थक गया है वजूद,
दूसरों का होते-होते।

-


7 DEC 2024 AT 23:42

You know Kaliyug has arrived,
when victims are compelled to learn "good touch-bad touch"
...while predators are not.

-


3 DEC 2024 AT 12:50

Maturity seems enticing,
Until it truly hits.
Childhood seems trivial,
Until we lose it.

-


17 SEP 2024 AT 0:26

मरहम भी उसका बनना है,
घायल भी उसको करना है।
कलेश भी उससे करना है,
कायल भी उसको करना है।

-


17 AUG 2024 AT 22:57

शक्ति का थी स्रोत कभी,
बना दी गई बेचारी हूं।
जग जीतकर बैठी थी,
अस्तित्व ढूंढकर हारी हूं।
दुर्गा के उस दुर्ग पर,
लगा कलंक एक भारी हूं।
स्वतंत्र भारतवर्ष की,
मैं एक परतंत्र नारी हूं।

-


12 MAY 2024 AT 1:38

शब्द कोटिशः मौन हों,
जिसका व्यक्तित्व सुनाने को।
ईश्वर भी जन्मना चाहें,
जिसकी ममता पाने को।
धन्य है यह आत्मा,
उसकी आत्मजा कहलाने को।
जननी, धात्री, हैं पर्याय
अनेक तुम्हें बुलाने को।

-


2 MAY 2024 AT 23:04

तुमसे प्रेम करना गलत नहीं था,
ज़रूरत से ज़्यादा करना गलत था।

-


2 MAY 2024 AT 22:56

Having authority differs from having the ability to wield it.

-


26 APR 2024 AT 17:18

It's not about "I cannot...",
It's about "I will not....".
There is a difference,
and a camouflage.

-


23 APR 2024 AT 23:18

अलग होना,
गलत होना नहीं होता।

-


Fetching Shivangi Tiwari Quotes