Be Polite
Or
Keep Quite
-
Born- 5 March
Hobby- writting
Singing
Reading
न ज... read more
मन अच्छा ना हो तो हर सुख साधन बेकार लगता है,
एक तेरे न होने से, मुझे फीका हर त्योहार लगता है,
वैसे तो तेरे पीछे मै सब कुछ सम्भाल ही लेती हूं,
पर मां तेरे बिन मुझे, ये घर निर्जन पहार लगता है।।-
झुको उतना जब तक वो सम्मान लगे।
पर इतना नहीं कि औरों को पाँवदान लगे।-
शायद ही माँगा हो कभी, मैंने अपने लिए कुछ,
मेरी मन्नतों में अक्सर, मेरे "अपने" होते है।।-
गुलाबी शामे है और राते सुर्ख काली है
बारिश के बाद की सुबह भी बेहद मतवाली है
झड़ गई न जाने इसकी कितनी पत्तियां और डाली है
पर अब भी प्रकृति की गोद में कितनी हरियाली है।।-
वो मुझे समझाता बहुत है,
ज्ञान की बाते बताता बहुत है,
सीधी सी बात का सीधा सा जवाब नही देता,
वो अपनी बातों में मुझे उलझाता हैं,
समझाने के बाद कहता है, जो तुम्हे सही लगे, वो करो,
समझदार हो तुम भी, पर मेरी सलाह पर भी गौर करो,
अपने अनुभवों से मुझे दुनियादारी सिखाता बहुत है,
वो फिक्र करता है मेरी, इसलिए मुझे समझाता बहुत है।।-
जैसे सुख की कीमत, दुख आने में समझ आती है ना,
वैसे ही अच्छे लोगो की कीमत,
बुरे लोगो से मिलने के बाद समझ में आती है।।-
हम भी गर तुम जैसे हो गए तो क्या होगा,
तुम्हे आइना दिखा गए तो क्या होगा,
हम जब चुप है तो ये आलम है,
सोचो गर सच कह गए तो क्या होगा,
बेशक दुआओं से आबाद होगी तुम्हारी दुनिया,
पर अगर हम बद्दुआ दे गए तो क्या होगा।।
-
किसी सुंदर नवयुवक को अपने समक्ष देख,
स्वयं को आईने में देख कर मैं अक्सर सोच लेती हूं कि
"He is not my type"
😂😂😂😂-
कितने ख्याल उपजते है मन में,
और
दफ़न हो जाते है,
"हर ख्याल के नसीब में कागज में उतरना नही होता"।।-