ज़रा सोचिए ....
कौन है इस दुनिया में आपका असल दोस्त
याद आया कोई.... नहीं ना..,
तो अब सोचते ही रहिए कि
किस किस ने अपनी जरूरतों में
आपका इस्तेमाल किया है।-
Musicholic 🎶🎙️
Shayri.. it's my hidden talent..🖊️😍
Blow candles 12... read more
याद है मुझे वो बेपरवाह सा बचपन....
जब सच्ची दोस्ती पर यकीन करता था कभी मेरा मन...-
आसमां में सितारों का ये मंजर
कुछ तो जरूर कहता है...
तू रहे जहां में कहीं भी
पर सबसे पहले तू मेरे दिल में रहता है।❤️-
आकाश में सूरज देखा है ,इतना दूर होकर भी
दूर कर देता सारे जहां का अंधेरा है
पवन देखी नहीं कभी,पर महसूस उसको किया है
जैसे देखा है हमने,तुम में अपनी जिंदगी को
प्यार देखा नहीं कभी,पर तुम्हारे साथ महसूस हमने किया है
सपने सजाएं है तुमसे, जो तुम्हारे साथ अब जीती हूं
कल कैसा भी हो हमारा, पर मैं तो सिर्फ और सिर्फ तुम पर मरती हूं।
-
किसी की यादों में खो जाने से
किसी का खुद से ज्यादा हो जाने से
किसी की आंखों में दुनिया बसा लेने से
किसी के लिए खुद की पहचान मिटा देने से
किसी की बाहों में जिंदगी का सुकून पाने से
डरते हैं कहीं
खुद से ज्यादा किसी और को अपना बना लेने से....
-
टूट कर चाहना और
चाहते चाहते टूट जाना
क्या फ़र्क है
इन दोनों बातों में?-
जो टूट जाए तो इस बार
कैसे संभाले खुद को
खुद टूट जाए या एक बार
फिर से समेट ले खुद को।-
कामयाबी की सीढ़ी जरूर धीरे धीरे चढ़ रही हूं,
क्यूंकि अमीरी से पहले मैं इंसानियत चुन रही हूं,
किसी और को गिरा कर अपना पेट नहीं भर रही हूं,
हाथ थामे हुए सबको साथ लिए चल रही हूं,
हां,दुनिया का एक उसूल जरूर सीखा है,
जब किसी के काम आओ तब तक ही वो अपना है,
ख़ैर, इस दुनिया के झमेलों में मैं नहीं पड़ रही हूं,
बस अपनी राह पर सच्चाई से चल रही हूं।-
सफ़र और लंबा नज़र आ रहा है
मंजिल से पहले हमें तो इन रास्तों में
भी आपका साथ निभाना है।
-
कभी एक ही लम्हा दुनिया भर का सुकून दे जाता है
और कभी एक ही लम्हा दुनिया उजाड़ जाता है
कभी एक लम्हा ही काफी होता है किसी के साथ का
कभी जिंदगी निकल जाती है उस एक लम्हें के इंतजार में
एक लम्हा कभी सब सिखा जाता है
और कभी एक ही लम्हा में इंसान सब कुछ गवां देता है ।-