Paid Content
-
ज़िन्दगी में कभी भी किसी से उम्मीद न रखो,
किसी से उम्मीद तकलीफ के सिवाय कुछ नहीं दे सकती।-
बहुत कुछ चाहत नहीं हैं ज़िन्दगी तुमसे,
जितने छण की हो बस सुकून भारी हो।
खुशी और गम तो तुम्हारे दो पहलु हैं,
कभी थोड़ा कम तो कभी थोड़ा ज्यादा।
किसके नसीब में कब क्या जाए कोई नहीं जानता,
पल भर की ज़िन्दगी तो युही निकल जाएगी जैसे हाथों से रेत।
अगर ज़ोर से थाम लिए तो हाथों से फिसल कर ज़मीन पे बिखर जायेगा ,
ढील दे दिए तो शेष हाथों में रह जायेगा ।
-
देश पे राज करना जितना आसान हैं,
दिलों पे राज करना उतना ही मुश्किल।
😄😄😄-
गुणगान तो लोग आपके ओहदे की करते हैं,
आपकी काबिलियत तो तब परखी जाती हैं
जब आप एक ओहदे पे रहते हैं,
ज़िन्दगी में हर शख्स कुछ न कुछ सीखा के जाता हैं,
थोड़ा कम थोड़ा ज्यादा बतला के जाता हैं,
गुरु ही एक ऐसा दाता हैं,
जो अपने जीवन भर की पूंजी आपको बनाने में लगाता हैं।
ज़िन्दगी की सारी परख हमें सीखा,
डगमगाने से हमें बचाता हैं।
-
दुनिया को ख़ुश करने चले हो,
संभल कर,
कहीं तुम्हारे कदम न ठहर जाएं ,
और दुनिया आगे निकल जाएगी,
इतने बड़े काफिले को,
कोई ख़ुश कर पाया है भला।
-