shivangi karn  
230 Followers · 246 Following

हम अभी तक खुद को तराश रहे है❤✍
Joined 18 May 2018


हम अभी तक खुद को तराश रहे है❤✍
Joined 18 May 2018
5 HOURS AGO

Why now?
Why did you come
when our lives had found their place?

Yes, I was a little empty,
a little sad—
but I never waited for you
to fill the space I never dared admit.

We were NEVER MEANT to be,
I never chose you—
yet now, with you near,
I regret not having tried

Could be, that our lives would have been the same again
The paths, the turns—
still leading here,
but it would have been you, beside everything

Why now?😞

-


YESTERDAY AT 20:38

समझ नहीं आता तुम हर वक्त याद आते हो
की याद से जाते ही नहीं हो….

-


20 MAY AT 1:54

I was never a fan of French kiss…
But now, when your tongue is dancing in rhythm with mine,
All I want is just to melt in the moment—
Craving every swirl, every tease.
The way you pulled me close to you, the way you claimed me,
Made me believe something deeper…
And I can’t help but imagine
how that same passion will unfold—
Between my trembling thighs…
slower…
sweeter still.

-


15 MAY AT 22:36

I don’t want to know you personally
Just let your fingers, eyes, and movements do the talking

-


15 MAY AT 10:19

I just go
And submit myself to him
He never tells me anything
Nor let me speak a word
Only whispers and moaning…..

I just lay in bed…
Tied and wet..
His voice echoing in my mind….do you want it deeper..

-


11 MAY AT 12:48

When you lift a girl
It’s all about the intention..
Not the weight 😶

-


20 APR AT 1:47

शायद इसलिए हम कम बातें करते है
अजीब है ना,
कभी कभी किसी के प्यार से ज़्यादा
किसी की दोस्ती ज़्यादा अच्छी लगती है

-


18 APR AT 23:20

क्यों ऐसा होता है
की माँ से बातें बस करते रहने का ही मन करता है
मगर एक बात भी अपने मन की नहीं बोल पाती
अब उन्हें देख के बस यहीं महसूस होता है
की कैसे उन्होंने एक बेटी बीवी और माँ का धर्म इतने सालों निभा लिया
और यहाँ मैं किसी की बीवी बन के भी
बेटी वाले रूप से निकली नहीं हूँ पूरी तरह
मन तो करता ह कभी बोल दु माँ को चिल्ला के
की माँ यार, ये सब बीवी बनने वाले चोचले न्ही झेले जाते मेरे से
हर वक्त किसी और की चिंता बस करते रहना
और फिर सुनना भी इससी बात पे
बस नहीं आता मुझे
वो सब तुम्ही कर सकती हो माँ
मैं नहीं बनी हूँ वो सब के लिए
मुझसे ये घर द्वार रिश्ते नाते नहीं सँभालते
तुम कैसे निभा लेती थी इतनी रिश्तों को एक साथ
क्या तुम कभी बता पाती थी अपने मन की बातें किसी को

अगर कभी ऐसा हो पता
की मैं तुम्हारी दोस्त बनके उस वक्त तुम्हारे पास रह पाती
जब तुम्हें भी अपनी बातें बाँटने का मन किया हो
तो मैं ज़रूर बन जाती माँ

-


16 APR AT 15:29

कुछ भी करवा लो, बस दोपहर में मत बोलना

इतनी नींद आती है कि यमराज को भी बोल दूँ: “चाचा, नींद में ही ले चलो!”

-


10 APR AT 20:11

Once you’ve fallen for the skies
The ground no longer feels like home.

-


Fetching shivangi karn Quotes