Shivangi Baranwal   (-sB)
281 Followers · 108 Following

Joined 7 June 2018


Joined 7 June 2018
20 FEB 2023 AT 0:45

''''कोना''''
शब्द बहुत ही साधारण सा है
पर
हर किसी के अपने मायने हैं कोने के,
कोई सब से छुपकर रोने के एक कोने की तलाश कर रहा है तो
कोई दुनिया की भीड़ से दूर चंद सुकून के लम्हों की ख्वाहिश में एक कोना ढूंढ रहा है,
कोई मन की शोर से दूर भगाने की ख्वाहिश में एक कोने की तलाश कर रहा है तो
कोई अपने दिल की आवाज को दबाने के एक अंधेरे से कोने की खोज कर रहा हैं,

आखिर सब की जिन्दगियों में ये कोने इतने जरुरी क्यूं हैं????
.
.
हाँ
शायद ये कोने ही है जो आज ही हमारी बातों, जज्बातों, ख्यालों, एहसासों, ख्वाहिशों को एक तालें लगें संदूक की महफूज रखतें हैं।।।।।

-


30 NOV 2022 AT 18:29

दिल है जनाब,
पत्थर ना समझें,
इसे चोट भी लगती है
और दर्द भी महसूस होता हैं।‌‌।।।

-


29 NOV 2022 AT 21:31

हम नासमझ, लापरवाह, बेपरवाह,
गैर-जिम्मेदार ही सही थे,
इस समझदार और जिम्मेदार बनने
की ज़िद में जिंदगी से खुशियां कहीं
गुम सी हो गई हैं।।।।

-


28 NOV 2022 AT 23:16

तेरी याद क्यों आती है पता नहीं,
पर जब भी आती है तो दिल में एक
कसक सी उठती हैं।।।।

-


28 NOV 2022 AT 22:45

भाग रही हूँ मैं,
भाग रहें हैं वो,
फर्क सिर्फ इतना है कि मैं खुशियों
की तलाश में भाग रही हूँ,
और वो दर्द का समंदर मेरे नाम करने
की खातिर मेरे पीछे भाग रहे हैं।।।।

-


27 NOV 2022 AT 21:54

आँखों से नहीं जाती सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी,
तुम से बिछड़ने के बाद ये एहसास हुआ मुझे,
तुम सिर्फ चाहत ही नहीं थी,
तुम मेरी जरूरत, मेरा जुनून,मेरा गुरूर,मेरी दुनिया थी,
हाँ सिर्फ तुम ही तुम थी, हो और हमेशा तुम ही रहोगी........

-


27 NOV 2022 AT 21:04

आँखों से नहीं जाती सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी,
तुम से बिछड़ने के बाद ये एहसास हुआ मुझे,
तुम सिर्फ चाहत ही नहीं थी,
तुम मेरी जरूरत, मेरा जुनून,मेरा गुरूर,मेरी दुनिया थी,
हाँ सिर्फ तुम ही तुम थी, हो और हमेशा तुम ही रहोगी........

-


27 NOV 2022 AT 1:30

दर्द तो दिल में था,
ना जाने कब और कैसे किस्मत बन गया,
पता ही नहीं चला.....

-


27 NOV 2022 AT 1:18

घड़ी की टिक-टिक और
दिल की धक -धक का शोर
इस कदर बैचेन कर जाता है मुझे,
मानों कोई दर्द भरा किस्सा पुराने ज़ख्मों
को फिर से हरा कर जाता हैं।।।।

-


26 NOV 2022 AT 18:03

खुद को लड़खड़ाने से
बचा लिया,
क्यूंकि पता है मुझे संभालने के
लिए कोई नहीं आयेगा।।।।

-


Fetching Shivangi Baranwal Quotes