Shivang Bhatt   (शिवांग भट्ट_✍)
50 Followers · 22 Following

𝕗𝕠𝕝𝕝𝕠𝕨 𝕞𝕖 𝕠𝕟 𝕚𝕟𝕤𝕥𝕒𝕘𝕣𝕒𝕞...
@𝚢𝚘𝚞𝚛_𝚐𝚘𝚍_𝚜𝚑𝚒𝚟𝚊
Joined 23 April 2019


𝕗𝕠𝕝𝕝𝕠𝕨 𝕞𝕖 𝕠𝕟 𝕚𝕟𝕤𝕥𝕒𝕘𝕣𝕒𝕞...
@𝚢𝚘𝚞𝚛_𝚐𝚘𝚍_𝚜𝚑𝚒𝚟𝚊
Joined 23 April 2019
4 MAY AT 2:55

इस तरह खूबसूरत पूरी कायनात हो गई,
उसने पलकें झुकाई और शाम हो गई,
निगाहें ढूँढ़ती रहीं उस नूर को सुबह तक,
वो इक सितारा कहकशाँ में खो गई।

-


30 APR AT 3:05

आँखें-होंठ-चेहरे की तारीफ़ होगी,
अब जितनी भी होगी वो सब तेरी होगी।
कितने लम्हें इस खूबसूरत जहान में?
लोग कहते है ज़िंदगी चार दिन की,
अब जितनी भी होगी वो सब तेरी होगी।

-


22 FEB AT 21:58

काली जुल्फें, लिबास भी काला
काले रंग में क्या कमाल लगती हो
एक नजर में तो घायल हुआ दिल
आँखों से तो क़ातिल लगती हो

-


1 JAN AT 0:32

उम्रभर तोले तू मुजे
में तुझसे थोड़ा ज्यादा लगूँ
में तेरे आगे झुकता रहूँ
और तेरा सजदा करता रहूँ

-


24 SEP 2024 AT 15:38

मेरी नदी सी प्रेयसी,
तू खुल के हंसती है, खुल के मचलती है,
बहाव में अपने तू मेरे तन-मन को समेटती है,
तेरा निश्चल मन जैसे गंगा की निर्मलता ,
तेरा गौरा बदन जैसे बादलों सी कोमलता,
गुस्से मे भले ही तू सागर सी गरजती है,
लेकिन जब भी तेरे करीब होता हूँ
तू चंदन सी महकती है।

सदैव तेरे लिए पागल
तेरा नदीश तेरा शिवांग

-


8 SEP 2024 AT 22:37

बेचैन - बेबस - लाचार तेरे बगैर,
जिंदगी नामुमकिन है तेरे बगैर,
सोच के सोचा इश्क करू खुद से,
दिल ने आवाज़ दी,
इश्क भी अधूरा है तेरे बगैर।

-


8 SEP 2024 AT 22:17

शायराना मिजाज़ था जो कभी हमारा,
कितनों को दिवाना कराता था।
अब वो दिवानगी कहाँ दिखाई देती है??
हमे तो ख़ूबसूरती की गज़लें,
आपकी आँखों से सुनाई देती है।

-


17 MAY 2023 AT 7:58

में गुमनामी में छिप कर,
इंतेज़ार करू तेरे नाम का,
तू कामियाब हो कर कहीं,
मेरी गुमनामी को एक नाम दे दे।

-


24 FEB 2023 AT 0:32

हमसफ़र तू ,
बेफ़िक्र मुसाफ़िर का।
तेरा साथ जैसे,
प्यासे को मिले ज़रने सा।
अब कोई फ़िक्र नहीं सफ़र में।
तेरी आगोश जैसे,
भटके को मंज़िल सा।

-


18 OCT 2022 AT 21:13

तेरी इश्क़ से भरी नज़र ने कुछ नहीं किया
और
मेरे बदले अंदाज़ में प्यार का कोई दोष नहीं
बात आती है तेरे हँसते हुए लबो पर जब
सच बताऊ...
तेरी खुशियों से बढ़कर मेरा कोई लोभ नहीं।

-


Fetching Shivang Bhatt Quotes