मैं सोच रहा हूँ,
एक बार उस कुँए की गहराइयों तक पहुंच के वो हर परत मुझे उखाड़ फेंकनी है,
और धीरे धीरे ही सही, उन गहराइयों को, उन घावों को भर के एक बार तुम्हे पूर्ण रूप से छलकाना है, प्रेम से।
(Read full piece in Caption)-
वो तो गुम गए कहाँ ना पता चला,
बस हम ठहर गए एक याद लेकर,
ल... read more
But what about needing someone whom you never had really?
Because living with someone who doesn't love you is way better than not having someone whom you love.-
मरम्मत कैसे करवाऊँ
की महँगाई कुछ ज़्यादा बढ़ गई है,
पर दरमियाँ तेरे मेरे फासले
फिर भी महँगाई को पीछे छोड़ देते है।
(Read full in caption)-
तेरे होठो की चुभन भी लगे प्यारी क्यूं
भले दुनिया कहे मुझे आवारी पिया।
ये दुनिया जीने भी ना दे क्यूं मुझे
रेहना तेरे दिल की चार दीवारी में पिया।
मन्नतों में हर बार है तेरा ही झिकर क्यूं
तेरी हर आदत हर चाहत पे वारी पिया।-
I melt in your thoughts just like, My soul
mixing in you like whisky on those rocks!
(Read full in caption)-
लोग पूछते रहे मुझसे यूं बनजारन सी क्यों घूम रही
गैरों को क्या पता इबादत में मेरी तेरे सिवा कुछ नही.!-
दिल पर हुआ असर इस कदर तेरा खुमार का
पतझड़ को मिला जैसे पता फूलों की बहार का!-
चाँद को उसकी चाँदनी वापिस कर दो मोहतरमा,
ना जाने चाँद नाराज़ हो जाए,
आज की रात सो जाए,
वैसे भी हम दिल खो बैठे हैं
सुकून भी क्या पता खो जाए!!-