वो चाहती थी, रिश्ता मुझसे भी न टूटे
और बात उससे भी हो ।
यानी सूरज भी न डूबे और रात भी हो...!-
Shivam Yadav
(Shivam ✍️)
452 Followers · 47 Following
If u want to know about me press the follow button and dm us
Joined 8 February 2020
1 JAN AT 2:18
23 DEC 2024 AT 11:35
सब कहते है,
फिर से कर लो मोहब्बत,
भला दूसरी बारिश से,
मिट्टी महकी है कभी!
-
28 NOV 2024 AT 1:39
इश्क वालों को फुर्सत कहा के वो गम लिखे,,
कलम इधर लाओ,
बेवफाओं के बारे में हम लिखे,।-
16 SEP 2024 AT 15:50
अब इससे ज्यादा,
बेबसी का आलम क्या होगा
की वो मेरी ही दी हुई
चाँदी की पायल बेचकर
किसी और के लिए
तोहफ़ा खरीद रही थी!-
12 SEP 2024 AT 0:55
Kuch nahi to yun he benaam sa बंधन hota,✨🍁
Kaash! Main tere haseen hath ka कंगन hota♥️🥀-
3 AUG 2024 AT 0:19
कहते है न की,
इस दौर के इंसानों में वफा ढूंढ रहे हो।
बड़े ही नादान हो,
जहर की सीसी में दवा ढूंढ रहे हो,।
-
8 JUL 2024 AT 23:56
कोई इन कलाइयो से भी पूछो,
के आखिर मे इनका
वज़न कितना बढ़ जाता है -
जब हथेली की मेहंदी पर लिखा हआ ,
वो एक नाम बदल जाता है!-
6 JUL 2024 AT 18:53
सुनो! तुम बेवफ़ाई के उसूलो से वाकिफ नही हो ,
यूँ बिछड़ने के बाद खैरियत नही पूछी जाती!-