मन में तेरी मूरत बसाए रखेंगे
गमों से दूरियाँ बनाए रखेंगे
मुझे चाह नहीं हर खुशियों की
बस तुझे सीने से लगाए रखेंगे...— % &-
नजरों से तीर चलाके
नजरे मुझसे चुराके
तु करती मुझको घायल
तेरी तमन्ना क्या है
हरपल याद तु मुझको आती
सपनो मे भी मुझे सताती
हुक्म दिल पर मेरे चलाती
तेरी तमन्ना क्या है
दिखा के चांदनी सी सूरत
अपनी मोहिनी सी मुरत
तु करती मुझको कायल
तेरी तमन्ना क्या है
गीत कोयल सी गुनगुनाती
अनुठी अदा मुझे दिखाती
दुर रहके मुझको तड़पाती
तेरी तमन्ना क्या है
खिले फूल जब तु मुस्काती
चलती हिरनी सी बलखाती
खनकाती आहिस्ता से पायल
तेरी तमन्ना क्या है 😊-
मुश्किल से खामोश हुआ
खामोश ही रहने दो,
इश्क़ मे डुबा हु मैं
मदहोश ही रहने दो,
टूटी ग़र खामोशी तो
सुनामी आ सकती है,
खाया धोखा हूँ इश्क़ मे
जान भी जा सकती हैं,
पतवारहीन नाव जैसे
लहरों मे जा बैठी है,
ये खामोशी मदहोशी
मुझको थामे यु बैठी है,
जिजीविषा व्याप्त है अभी
यादों मे उसको बसने दो,
मुश्किल से खामोश हुआ
खामोश ही रहने दो!!
-
कर समझौता तु खुद से,
कर समझौता नहीं रुकेगा
कर समझौता नहीं झुकेगा
नहीं थकेगा, आगे बढ़ेगा
अपनी मंजिल पाकर रहेगा!-
तेरे संग गुजारे वो लम्हें
हर क्षण तेरे एहसास का ,
चुभते हैं बनके काटें
जो आज तुझसे दूर हूं ,
वह चांदनी से सूरत
बनकर ज्वाला जलाती है ,
यह क्या किया तुमने
जो आज तुझसे दूर हूं ,
हाथों में हाथ डालकर
सड़कों पर वो चलना ,
क्यों याद तुझको आती नहीं
क्या यही तेरा प्यार था ?
क्या यही तेरा प्यार था ?
जो पल भर में तोड़ दिया ,
मेरे जज्बातों से खेला
दिल मेरा तोड़ दिया ,
दिल का हर एक टुकड़ा
बस तेरे लिए रोता है ,
तुझसे मैं प्यार किया
इसीलिए मजबूर हूं ,
जो आज तुझसे दूर हूं !
मैं आज तुझसे दूर हूं!!-
Life supports when,
You support yourself,
You believe yourself,
You do yourself .-
एक बार मिल तुझे सीने से लगा लूँ मैं,
मिटा लूँ अरमां तुझे नैनो में बसा लूँ मैं,
तेरी धड़कनो से पूछूँ वो इतना क्यों खामोश हैं,
अपने दिल की बेचैनी उसको भी दिखा दूँ मैं!-
धड़कनो की धुन अब ज़ुबाँ पर आती नहीं,
कोयल की कूक भी मुझे अब भाती नहीं,
इस कदर् बेहाल हूँ तेरे चले जाने से,
तड़पता मेरा दिल तेरी यादें भुला पाती नहीं!-
For us, every single moment in our Navodaya Vidyalaya is very beautiful and memorable, when someone asks to share an experience, it seems as if someone has asked to choose one gem from a pile of gems.
Our Navodaya life is invaluable as achieveing grand success for whole life.
This place is very beautiful and captivating. The moments hold a special place in the beautiful moments of my life and it will always be memorable for me.-
आपकी एक कटु वचन आपके खूबसूरत से रिश्ते में खटास भर सकता है अतः मधुर- भाषी बने
-