shivam siddarth   (Siddarth)
9 Followers · 9 Following

Bas sikh raha hu yun samajh lijiye...

Kbhi jo charche hue to likhawat mukammal ho jygi
Joined 16 March 2019


Bas sikh raha hu yun samajh lijiye...

Kbhi jo charche hue to likhawat mukammal ho jygi
Joined 16 March 2019
30 NOV 2020 AT 7:54

बुरे नहीं थे हम साहब,
मसला बस इतना था कि,

वो समझ नहीं पाए,
हम साबित ना कर पाए।।

-


4 AUG 2020 AT 22:17

कुछ इश्क़ लिखूं या कुछ लिखूं तेरी नाराज़गी पर,

यूं घुट कर जीना अब गवारा नहीं होता।

मुकम्मल नहीं होनी ये अदावतें अब मूझपर,

इलज़ाम अगर तूने मुझ पर लगाया नहीं होता।।

-


4 AUG 2020 AT 22:08

इक्तल्ला बस करती रहना,

तुम ठीक हो यही काफी है मेरे लिए।

-


3 AUG 2020 AT 10:53

क्या ही लिखूं मैं बहन पर ए फ़राज़ ,

मेरे मुकद्दर मैं भगवान ने लिखा है नहीं उसे !

-


21 JUL 2020 AT 12:52

कभी अर्श पर कभी फर्श पर
कभी खुद मै तो कभी खुद पर,

यूं फिर रहा हूं ज़मीर पर
नामोनिशान मिटा कर।।

की ऐ - ज़िन्दगी गले लगा ले
कुछ यूं खड़ा हूं उस मोड़ पर,

जहां जिंदगी को ज़िन्दगी से जुदा कर
तुम गई थी मेरा दामन छोड़कर।।


कुछ तो अता फर्मा ए खुदा तू मुझ यतीम पर,
की उसका हो के भी हो जाऊं तू इतना तो मेरा यकीन कर!!

-


20 JUL 2020 AT 21:39

Caption पढ़िए
कहानी है हमारी रोज की।

Relate कीजिए कहा तक मिलती है आपलोगो से।

-


20 JUL 2020 AT 21:10

आज फिर सुबह की झलक में तुम थी,

और हां

सावन की दोपहर की वो बारिश में तुम थी!


यूं कभी साम की सम्मा में भी आया करो ना

कितनी रातों को अपनी बालिश भिंगाऊ मैं!!

-


20 JUL 2020 AT 15:09

अब ना कोई ख्वाइश है ना कोई तमन्ना !

अपनी बेज़ारियात में ही बहुत खुश हू मै !!

-


20 JUL 2020 AT 14:52

तू मेरी ख़ामोशी का वो अल्फ़ाज़ है,

जिसे मैं बयां कर नहीं सकता !

तू मेरी वो पहली कलम है ,

जिसे मैं फेंक नहीं सकता!!

मेरी मन्नतों के पिरोए धागे का वो हिस्सा है तू की - 2

खुद के खुदा से तो जुदा में हो नहीं सकता।।

हालांकि,

हर दुआ हर सजदे अधूरे थे तुम बिन मेरे,

पर अब खुद से ऊंचा तुझे रख नहीं सकता!!


यूं बसर कर लूंगा मैं अपनी ज़िन्दगी तुम बिन,

खुद को हर बार - बार मैं नीचा कर नहीं सकता!!

-


20 JUL 2020 AT 14:16

कुछ अस्क बहाना पड़ता है!

तुमने क्या सोचा जनाब

यहां mohobbat ऐसे ही निभाना पड़ता है!!

-


Fetching shivam siddarth Quotes