वक्त किसी ऐसी दोस्त से मिलाये..
जो बिना कहे सुबह-शाम चाय पिलाये..!!
-
Studied at Uttar Pradesh University of Medical ... read more
गंगा किनारे मिलकर एक सुलह कर लेते हैं..!
दिल❤️ तुम रख लो,औऱ हम तुम्हें रख लेते हैं.!!-
नाराज़गी आज उसने कुछ यूँ ज़ाहिर कर दी..
चाय तो बनायी लेक़िन दूर लाकर रख दी.!!-
उदासी में,कुछ पल,जन्नत के जियोगी क्या..?
चाय बना रहा हूँ, अदरक बाली पियोगी क्या..??-
खाली मोहब्बत से बात नहीं बनेगी..
तुमको चाय भी बनाके पिलानी होगी..!!-
बंसी सब सुर त्यागे है,एक ही धुन में बाजे है..!!
हाल ना पूँछो मोहन का, सब कुछ राधे-राधे है..!!-
वरसात में घुल थी है महक अदरक औऱ इलायची की..
आज बूंदों को भी चाय की तलब लगेगी..!!-
इसकी हर प्यास मुझे सच्ची लगती है..!
ये जो चाय है ना...
मुझे बड़ी अच्छी लगती है..!!-
पूरी दुनिया के जज़्बात एक तरफ़..
वो तुमसे चाय पर पहली मुलाकात एक तरफ..!!-
रक्त का ज्ञान ले रहे Hematology में,
दिल का हाल ले रहे Cordiology में,
माफ़ करना मेरी जान....
तुम्हारे हिस्से का वक्त गुजार रहे Human anatomy और Physiology में..!!!-