Good evening
-
ना उससे बात होती है
ना ही उसका नम्बर है..
ये कैसी उदासी भरा
मेरी जिंन्दगी का दिसंबर है...-
बचपन से की हैं मेरी हर
ख्वाहिश पुरी
मैंने मेरे पापा से बड़ा कोई
सांता क्लाजं नहीं देखा..-
दर्द सबके एक है
मगर हौंसले सबके अलग अलग है
कोई हताश हो के बिखर गया
तो कोई संघर्ष करके निखर गया ..
शुभ प्रभात-
तुम्हें भी उस दुख से गुजरना है,
जिस दुःख से तुमने दूसरों को गुजारा है ..-
मरने वाले एक दिन
बिन बताये मर ही जाते है ,
रोज़ वो मरते हैं
जो खुद से ज़्यादा
किसी और से प्यार करते है..-
जिनके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है
उनके पास रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता ..-
जीने के लिए जिन्दगी हो या न हो,
लेकिन गुंजाइश जिन्दगी जीने की
रहती है...।-
कही गिर ही ना जाऊ
तेरे ख़यालो में चलते चलते
अपने यादों को रोको
मेरे शहर में बारिश बहुत हो रही ..-