" वो लोग जो सोंचते है कि,
लड़कियों का परिवार नही होता..
और फिर देते है ज्ञान कि,
लड़कियों में संस्कार नही होता..
अरे जरा अपने लड़के को पढ़ाओं,
उन्हें पास बैठाकर थोड़ा समझाओ..
कि हबस पूरी कर लेने से,
बड़ा तुम्हारा ईमान नही होता..
और लड़कियों की जिंदगी और जिस्म ,
कोई खेलने का सामान नही होता..!! "
# Stop Rape #
✍️Shivam Patel-
" तुम्हारे जाने के बाद,
बदला तो कुछ भी नही है,
बस बदल गयी है ये तारीखें,
पर वक्त तो रूका वहीं है..!! "
💔
✍️Shivam Patel-
" धीरे - धीरे हम दूर हो गए,
और शहर में मशहूर हो गए..!! "
💔
✍️Shivam Patel-
" ये रात जब अकेले आती है,
तो संग दर्द क्यूँ लाती है..
कह तो कुछ नही पाती है,
बस खामखा रूला जाती है..!! "
✍️Shivam Patel-
" कोई मुझे तलाश रहा है,
किसी को मेरी तलाश है..
न खतम हुई उसकी आस है,
न खतम हुई मेरी सांस है..!! "
❤️
✍️Shivam Patel-
" जीने से ज्यादा अब बंदिशों का घेरा है,
उम्मीदों से ज्यादा रंजिशों का बसेरा है..!! "
✍️Shivam Patel-
" तुम्हारे जाने के बाद, तुम्हारा इंतजार किया,
भले एकतरफा किया, पर तुमसे प्यार किया..!! "
❤️
✍️Shivam Patel-
" हवाओं के रूख में कोई,
अपने होने का पैगाम देता है,
कोई तो है जो हर तकलीफ को,
छूकर बेइंतहा आराम देता है..
किसी का तो संग एहसास रहता है,
कोई तो है जो आस - पास रहता है..
लड़खड़ाते हमारे कदमों को,
गिरने से पहले थाम लेता है,
जो इस जिंदगी को जीने के,
हर पल नये अरमान देता है..
कोई तो है जो संग खास रहता है,
कोई तो है जो आस - पास रहता है..!! "
❤️
✍️Alka Goenka-
" आज चाय के प्यालों को देख कर,
दूर बैठे दोस्तों की याद आ गयी..
बिछड़ने की वो शाम फिर दिल दुखा गयी,
तश्वीर उन कमीनों की फिर से रूला गयी..!! "
❤️
✍️Shivam Patel-
" वक्त को वक्त का हिसाब चाहिए,
मुझे तेरे दिल की वो किताब चाहिए..
जहां हर पन्नें में मेरा नाम लिखा है,
और गुजारी रातें और शाम लिखा है..!! "
❤️
✍️Shivam Patel-