Shivam Pandey Pankaj  
82 Followers · 8 Following

हिंदी पट्टी


🙏🙏
Joined 15 August 2018


हिंदी पट्टी


🙏🙏
Joined 15 August 2018
17 FEB 2020 AT 21:55

बिक रही है मोहब्बत लोग खरीद रहे हैं
सुना है मोहब्बत के विज्ञापन निकल रहे हैं

-


31 DEC 2019 AT 13:03

सूर्यास्त से पहले शांम ढलती नहीं है
साल बदलने से जिंदगी बदलती नहीं है !

-


7 DEC 2019 AT 10:36

तेरा साथ छूटा
दिल है ये टूटा
अधूरी रह गयी कहानी ये सारी
सजाया था सपना
सबसे अनूठा
दफन हो गये
न जाने कहां मे
ये संयोग रूठा
है परिवार टूटा
अधूरी रह गयी कहानी ये सारी
धावक था जो
मौन हो गया
स्तबध हो गयी
दुनिया ये सारी
अधूरी रह गयी कहानी ये सारी

-


9 NOV 2019 AT 15:36


अवध मे सूरज एक नया प्रकाश लाया है
हमारे देश ने एक नया कीर्तिमान पाया है
मां कौशल्या आज फिर अयोध्या से कह रहीं
हमारा राम आया है हमारा राम आया है।
सबके रक्षक की रक्षा करके परिणाम आया है
सनातन आज सालों बाद देखो मुस्कराया है
करोड़ो आस्था ने आज नया गीत गाया है
हमारा राम आया है हमारा राम आया है
सभी बदले सदी बदली आज बदलाव आया है
जगत के न्यायाधीश ने आज न्याय पाया है
मां कौशल्या आज फिर अयोध्या से कह रहीं
हमारा राम आया है हमारा राम आया है

-


7 NOV 2019 AT 17:33

चाय पर चर्चा-ए-आम करते हैं
अगली चाय तुम्हारे नाम करते हैं ।

-


29 OCT 2019 AT 17:28

वक्त कैसा चल रहा ये जानता न कोई
वक्त की वकालत करता है हर कोई

-


25 OCT 2019 AT 14:29

आज के महौल मे वो पेट भर खाता नहीं
धर्म उसको खा गया वो धर्म को खाता नहीं

भूंख कहती रह गयी हमारा वारिस कौन है
बस इसी सवाल पर हमारा देश मौन है

कोई हिंदू कह रहा कोई मुस्लिम की संतान है
वो ईसाई है खड़ा यहां सिक्ख भी परेशान है

पारसी बौद्ध भी यहां देखो कैसे हैरान हैं
सदियां बदल गयी हमारा नहीं मकान है

पेट के रोटी के खातिर आदमी बेचैन है
सरकार सुनती नहीं इसका उपाय कौन है

ईमान ओछल हो गया बेईमानों का राज है
गूंगे भी अब कह रहे यही हमारा समाज है









-


24 OCT 2019 AT 16:41

तुम बनो जो सुबह शांम बन के ढलूं
साथ मे दोपहर की तपन भी सहूं

तुम बनो रोशनी मै दीपक बनूं
तुम ऊंजाला करो मै जलता रहूं

तुम बनो जो हवा मै मिट्टी बनूं
तुम चलो साथ मेरे मै उड़ता रहूं

तुम नदियां बनो मै कंकड़ बनूं
नाम तेरा हो मै साथ बहता रहूं

तुम इरादा करो मै वादा करूं
तुम बनो हीर मेरी मै राझां बनूं

तुम बनो कामना मै मन्नत बनूं
भाईचारा बढ़ाकर यूं आगे बढ़ू




-


24 OCT 2019 AT 16:39

याद आता हूं अब भी मै
मगर उन यादों मे नहीं हूं!

-


19 OCT 2019 AT 23:09

तुम बुलावो अगर मै चला आऊंगा
मांग लोगो अगर मै जहां लाऊंगा

लोग कहते हैं तुमको यूं सुनता हूं मै
न सुनू तो मै इसकी सजा पाऊंगा

अब हवायें भी कहती तुम ही तो हो
तेरे होने पर अब मै नहीं जाऊंगा

देख लो तुम मुझे मै भी देखूं तुझे
वक्त इतना ही है कल चला जाऊंगा

सासें तुमसे जुड़ी हैं ये कहता हूं मै
तुम न होगे अगर तो मै मर जाऊंगा




















-


Fetching Shivam Pandey Pankaj Quotes