मेरा सफर
अच्छा है लेकिन,
मेरा हमसफर
उससे भी अच्छा है।-
Shivam Mishra
(Shivam Kumar)
2 Followers · 1 Following
Joined 24 February 2023
25 MAR 2023 AT 7:14
सुना है आज समंदर को बड़ा
गुमान आया है, उधर ही ले चलो
कश्ती जहां तूफान आया है ।-
23 MAR 2023 AT 8:03
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं-
5 MAR 2023 AT 8:12
दुआ करो जो जिसे मोहब्बत
करे वो उसे मिल जाये,
क्योंकि बहुत रुलाती है
ये अधूरी मोहब्बत.-
3 MAR 2023 AT 6:25
ये दुनिया है जनाब
यहाँ टाइमपास करनेवालों को
प्यार मिलता है
और प्यार करनेवालों को एक टाईम पे धोखा-