Shivam Mishra   (शिवM)
233 Followers · 14 Following

read more
Joined 29 July 2019


read more
Joined 29 July 2019
27 FEB AT 23:00

"Woman!, from my eyes"

When I look behind, to the journey of my life,
I recall my failure of living,
Of the bunches of common, but selfless love & care,
The love, which can neither be sketched, nor be defined,
But can be felt, from the core of heart,
If only, I could feel that love,
Which a neonate carries and reflects,
If only, I could realise that care,
Which a granny showers and endures,
If only, I could be enough capable,
To feel blessed, and live the blessings,
Of a mother, a sister, a lover!,
My spirit hangs heavy, like a wilted flower,
In the pain of, being untouched from the blessings of "womenhood".

-


31 JAN AT 23:56

& he kept chasing his dreams,
Until his dreams came true,
Then he made a few more dreams,
& worked harder to achieve those,
Lately and luckily, those were achieved too,
But the urge to chase was still there,
Though he wanted to live,
But again!, he made a few more dreams,
& kept working till the last breath,
That urge to chase had replaced the dimensions of his living,
there was a life, without any life!.

-


25 SEP 2023 AT 0:07

उलझे हुए, और बेगाने ही अच्छे थे,
जो बीत गए, वो जमाने ही अच्छे थे,

चलते शहरों में अक्सर, जिंदगी ठहर जाती है,
ठहरे हुए गांवों के, नज़राने ही अच्छे थे,

समझदारी के चोले में, सुकून खो बैठे,
इक वक्त था जब, परवाने ही अच्छे थे,

हर रिश्ते में सौदे, और लफ्जों में चालबाजी,
ऐसी रिवायतों से तो, अनजाने ही अच्छे थे,

पनाह की नर्म चादर में, यूं सो भी न सके,
खुद्दारी के वो जर्जर, सिरहाने ही अच्छे थे।

-


8 SEP 2023 AT 1:56

समय कठिन,विषम संयोग,एव मनोभाव प्रतिकार है,
"संबंध-प्रेम" से भ्रमित, आज़ युद्ध इक "विचार" है,
हो ललाट में लिखित, भले! फल पूर्ण भाग्य का,
या हस्तरेखाओं में अंकित, जीवन के साक्ष्य का,
कर्मयोग पर अडिग, ये पथिक, निष्ठावान है,
देह-समाज से परे, स्वधर्म में विद्यमान है,
न चोटियों, न पहाड़ियों, न ऊंचे पेड़ की शाख पर,
है स्थिर ये हृदय मेरा, इक्षाओं की राख पर,
अब हो गर ये युद्ध जो, विधि के विधान से,
है स्वीकार पुनः पूर्णतः, अंत:करण के सम्मान से।

-


21 AUG 2023 AT 1:06

घर और मां!

कच्ची उम्र में ही घर की पक्की दीवारों से जंग छिड़ गई,
जंग थी उन दीवारों के पार जाने की,
इस जंग में, सारा परिवार मेरे साथ था,
बस मां अब भी उन दीवारों के सहारे ही खड़ी थी,
शायद, उन दीवारों के साथ भी!,
इस जंग को जीतने की इक ही तरकीब थी,
दीवारों से पीछा छुड़ाया जाए,
सो मैंने दीवारों को फांद कर, इक नई राह बनाई,
और फिर वो दीवारें कहीं पीछे छूट गई,
और उनके साथ मां भी,
जो उन दीवारों के सहारे खड़े होकर मुझे कहीं दूर जाते देख रहीं थी,
अब न घर है, न मां,
पर कुछ नई दीवारें जरूर हैं, जो अक्सर पूछती हैं मुझसे!,
कि आख़िर पुरानी दीवारों में क्या अलग था? ।

-


1 AUG 2023 AT 20:42

After 4 months from today,
On one fine night,
When people would celebrate,
End of this year,
& beginning of another,
With lots of new ambitions & left out resolutions,
I would try to find, again,
The lost time, the reason behind,
From what I created to what I defined.

-


26 JUL 2023 AT 22:01

To all those unsung warriors,
Whose stories are absorbed in the soil with droplets of their blood,
Who fought for the nation, the people and their beliefs,
From being alive to being immortal,
History might not be able to recall them,
But the legacy they left, will do!

"SALUTE TO THE WARRIORS - KARGIL VIJAY DIWAS"

-


4 JUL 2023 AT 22:38

और जिंदगी के जिस पल में भी,
ये महसूस हुआ, कि अब मैं थक चुका हूं,
मुझसे और नहीं होगा!,
मैने कुछ पल ठहरकर,पीछे मुड़कर देखा,
इक भटकते हुए नौजवान को,
जिसने न जाने कितनी मुश्किलों से लड़कर,
इक लंबा सफ़र तय किया था,
कई गलतियों से सीखकर,वो यहां तक पहुंचा था,
मैं उस व्यक्ति को, हारने नहीं दे सकता था,
सो मैने जिंदगी की आंखों में आंखे डालकर कहा,
मुझसे ही होगा, चल आजमा ले।

-


28 JUN 2023 AT 23:56

कभी-कभी, दौड़ती-भागती जिन्दगी में,
कोई ख्याल, अचानक से जहन में आकर,
इक पल के लिए सब कुछ शांत कर जाता है,
जैसे कभी किसी सुनहरी सुबह में,सारे दिन का बोझ लिए,
आप ऑफिस की आराम कुर्सी पर बैठते हैं,
और कॉफी का प्याला उठाते हुए....
जब चमचमाती कांच की खिड़की के उस पार देखते हैं,
तो दिखाई पड़ती है, इक भीड, बिखरी और उलझी हुई,
आपस में सब कुछ नजरंदाज करती हुई, कहीं बढ़े चली जा रही है,
कहाॅं?, पता नहीं!, कब तक?,पता नहीं !,
इससे पहले कि आप इन सवालों को सुलझा पाते,
जिंदगी की उलझने, आपकी मेज़ पर शोर मचा रही होती हैं।

-


28 JUN 2023 AT 23:31

What am I ?,
Just a collection of all the past experiences & notions,
What will I be?,
Just a collection of all the ongoing experiences & notions.

-


Fetching Shivam Mishra Quotes