पहली मुलाकात ही हमारी उनसे
कुछ इस कदर हुई थी ,
कि आंखो ही आंखो में इसारे हो गए ,
और कुछ दिन बाद वो हमारे हो गए ।।😍🥰😘
-
Whenever my phone Vibrate or Beep
I think, it's your call or whatsapp
But 🙂🥺❤️.-
May this year brings new happiness,new goals ,new achievements,and lots of new inspiration in your life .
Wishing you happy new year fully loaded with happiness.
-
जिसकी छवि मन में बसी हो,
वो दूर रहकर भी हृदय ❤️ के
बहुत करीब रहता है l-
सारी दुनिया की मुलाकातें एक तरफ ,
और वो
तेरे साथ ऑफिस जाना, आना
ऑफिस में टकटकी लगा कर तुझे देखना
वो सरारत करना, रूठना , और फिर मनाना
वो तेरे साथ बैठना, चाय पीना और खाना
वो वीकेंड, वो दिन ,वो शाम, वो रातें
वो रास्ते, वो गौर चौक, वो मॉल
आज कल बहुत तड़पा रहे हैं 😟
- Shivam Gupta
-
दिखावे की मोहब्बत, झूठे वादे ,
दिखावे की परवाह , झूठे सपने,
दिखावे का जज्बात ,वो झूठा अहसास,
कितना कुछ करते है लोग,
सिर्फ वक्त गुजारने के लिए 😢😭💔.-
अभी तुम्हे कुछ पता ही कहां है,
मैं तुम्हें उससे भी कई गुना ज्यादा प्यार करता हूं,
जितना मैनें तुम्हें बताया है ।❣️-