Entering 2025 with further examination preparation be like
हक़ीक़त ज़िद्द किए बैठी है चकनाचूर करने को
मगर आँख फिर सपना सुहाना ढूंढ़ लेती हैं ...।।-
Insta hidden_words4663
लोगों ने तो अपनी दलीलें सुना दी... हम तो अपना दुख भी बयां ना कर पाए।।
-
हर बात मनवा लेती थी ..
वो अपने पापा से..
फिर यूं हुआ एक दिन ...
पापा नहीं माने..😐
-
Sometimes life will fuck
you and you'll just have
to change the position
and enjoy it somehow.-
"There's no talent here, this is hard work.
This is an obsession. Talent doesn't exist, we all are equals as human beings.
You could be anyone if you put in the time.
You will reach the top, and thats that.
I am not talented, I am obsessed."-
हम दूर हो रहे है..
ये तुम भी जानती और मै भी
लेकिन ये दूरी मिटाने की कोशिश
ना तुम कर रही हो ना ही मै
बातें तो अब भी करते है हम
लेकिन उन बातों में प्यार
ना तुम तलाश रहीं हो ना ही मै
हम दूर हो रहें है
याद है तुम्हें, तुम मुझसे कहती थी
जिस दिन बातें नहीं होती
वो दिन पूरा नहीं होता
पर अब हर शाम अकेले अधुरी गुजर जाती है
ये जो एक दरार सी आ गई है हमारे दर्मियान
उसका एहसास शायद तुम्हें भी है और शायद मुझे भी
लेकिन उसे भरने की कोशिश ना तुम कर रही हो ना ही मै
हम दूर हो रहे है..
-
Be grateful for what you don't have.
Agr woh bhi mil jayega toh
jiyoge kiske liye?-