मैं डरता हूं,
किताबों की बड़ी बातों से..
बिना नींद वाली रातों से..
अपनी खोखली जज्बातों से,
मैं नहीं डरता बुढ़ापे की जर्जरता से..
बचपन के बीत जाने से डरता हूं।
-शिवम दुबे-
हमारी बातों के समंदर की उठती गिरती हुई लहरें..
उनमें डूबती हुई मेरी मासूम कश्ती....
हमारी शामें, रंजीशे और न जाने क्या क्या...
मैं उनमें उम्मीद की इक मोती ढूंढ रहा हूं!
गर मिले तुम्हे तो वापस कर देना।
....शिवम दुबे-
“There is in me an anarchy and frightful disorder. Creating makes me die a thousand deaths, because it means making order, and my entire being rebels against order. But without it I would die, scattered to the winds.”
— Albert Camus
-
लड़का उस लड़की में अपना वसंत ढूंढ़ता रहता है ..
लड़की के हर कोलाहल, उधेड़बुन का जवाब वह मौन होकर देना चाहता है ...
लड़की उस लड़के में एक विलीन प्रेमी देखना चाहती है... जिसमें बारिश, सर्द और गर्मी भी हो ।
दोनों एक तय समय तक एक दूसरे को ढूंढते हैं और फिर बिछड़ जातें हैं ...
"प्रेम" हर ऋतु में खुद पर मुस्कुराता है ।
..शिवम दुबे-
मैं तुम्हे जीतना नहीं चाहता ...
मैं "प्रेम" में सियासत नहीं चाहता ।
...शिवम दुबे-
It's not only you and me who is selfish..
The whole world is...
Look how the world abandoned Afghanistan..
Look how murders and chaos are being watched by 8 billion humans on this planet in the name of self interest!!-
We are an ethically illiterate society!
Our values are vague, morals are rotten and opinions are fragile.
We accept and do the opposite of what we read and learn!!
We can go far but all will be worthless in the end !!
-
ये नीला आसमान..
गीतों में खनक..
जीवन में ठहराव..
कुछ ख्वाब..
इक मंजिल..
और प्रेम...
इनसब की वजह तुम हो।
... शिवम दुबे
-
Be brave to find your answers!
Its all within!
Get inside, see around and take it out!
If you're searching it outside that's only means that you're not being passionate enough to find it !
-
Be a master of 'Art of Perseverance',
It will guide you to 'Art of Victory'.
-